Suzuki GSX-8R Price in India: जापान की बाइक निर्माता कंपनी सुजुकी ने भारत में अपनी एक नई स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च कर दिया है। यह एक मिडिलवेट सुपरस्पोर्ट बाइक है, जिसका नाम Suzuki GSX-8R है। यह बाइक तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी, जिसमें मैटेलिक मैट स्वॉर्ड सिल्वर, मैटेलिक ट्राइटन ब्लू और मैटेलिक ब्लैक नंबर 2 शामिल है। आइए जानते है इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में…
Suzuki GSX-8R Price in India
Suzuki GSX-8R की कीमत 9.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कहा जा रहा है कि यह बाइक Triumph Daytona 660 और Kawasaki Ninja 660 समेत अन्य बाइक्स को टक्कर दे सकती है।
Suzuki GSX-8R Features
- ब्रेकिंग के मामले में Suzuki GSX-8R फ्रंट में ट्विन 310 mm डिस्क और रियर में सिंगल 240 mm डिस्क दी गई है।
- GSX-8R की सबसे बड़ी खासियतों में से एक सुजुकी का इंटेलिजेंट राइड सिस्टम है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स दिए गए है, जिसमें 4-स्टेप स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी, ABS और एक लो-आरपीएम असिस्ट सिस्टम शामिल है।
- यह 17-इंच के व्हील्स पर डनलप रोडस्पोर्ट 2 रेडियल टायर्स के साथ चलता है। साथ ही इसमें एक 5-इंच कलर TFT-LCD कंसोल भी दिया गया है।
Suzuki GSX-8R Engine
- सुजुकी GSX-8R में वर्टिकली स्टैक्ड LED हेडलाइट्स, स्लीक एयर इंटेक्स और एक शॉर्ट, लिफ्टेड रियर सेक्शन है।
- बाइक में 776 cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 78 Nm पर 81.8 hp का पावर जेनरेट करता है।
- इसका पावर आउटपुट लगभग टाटा पंच के बराबर है।
- यह इंजन सुजुकी की V-Strom 800 DE ADV के साथ शेयर किया गया है।
- इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसमें एक बाय-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर भी दिया गया है।