ग्राहकों को झटका, महंगी हो गई ‘महिंद्रा Thar’पेट्रोल डीजल सभी मॉडल की बढ़ गई प्राइस.. देखिए

ग्राहकों को झटका, महंगी हो गई 'महिंद्रा Thar'पेट्रोल डीजल सभी मॉडल की बढ़ गई प्राइस.. देखिए

  •  
  • Publish Date - January 14, 2022 / 02:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

Mahindra Thar hike नई दिल्ली। महिंद्रा ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी Mahindra Thar (महिंद्रा थार) की कीमत को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसके पेट्रोल मॉडल की कीमतों में 44,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। वहीं, इसके डीजल मॉडल के वैरिएंट्स की कीमतों में 45,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

पढ़ें- टेनिस स्टार जोकोविच का वीजा दूसरी बार रद्द, निकाले जा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया से बाहर.. जानिए आखिर क्या है वजह 

Mahindra Thar hike  कीमतों को अलग-अलग वैरिएंट्स पर अलग-अलग बढ़ाया गया है। बढ़ी कीमतों के बाद अब महिंद्रा थार की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 13.18 लाख रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 15.54 लाख रुपये तक जाती है।

पढ़ें- LOC के पास घुसपैठ की तैयारी में 400 आतंकी.. आर्मी चीफ ने दी पाक की ना’पाक’ चाल की जानकारी

Mahindra Thar hike  भारतीय बाजार में Mahindra Thar दो इंजन में उपलब्ध है। इसका 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन 130 bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन 150 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 6 रंगों में आती है। इनमें मिस्टिक कॉपर, रेड रेज, नेपोली ब्लैक, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकी बेज शामिल हैं।

पढ़ें- ‘जननांगों पर डाल रही थी असर’, कोरोना के इलाज की दवाओं से Molnupiravir को किया गया बाहर? ICMR ने चौथी बार नकारा