रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में आई खराबी, अब वापस मंगा रही है कंपनी

Royal Enfield's bike has a defect, now the company is recalling it

  •  
  • Publish Date - December 20, 2021 / 08:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नई दिल्लीः अपनी खास बाइकों की वजह से ऑटोमोबाइल जगत में महत्वपूर्ण स्थान बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी रॉयल एनफील्ड 350 क्लासिक की 26,300 यूनिट्स को वापस बुला रहा है। बताया जा रहा है कि इन गाड़ियों की ब्रेक सिस्टम खराबी आ गई है।
Read more : ‘आपको मेरी ओर से श्राप है’ जया बच्चन ने सदन में मोदी सरकार को दिया श्राप
 रॉयल एनफील्ड की टेक्निकल टीम ने पाया कि मोटरसाइकिल के स्विंग आर्म से जुड़ा ब्रेक रिएक्शन ब्रैकेट एक स्पेसिफिक राइडिंग कंडीशन में खराब हो सकता है। जब रियर ब्रेक पेडल पर असाधारण रूप से ज्यादा ब्रेकिंग लोड लगाया जाता है, तो इससे रिएक्शन ब्रैकेट को नुकसान हो सकता है। इससे असामान्य ब्रेकिंग नॉइज हो सकता है और इस प्रकार एक्स्ट्रीम कंडीशन में ब्रेकिंग कम हो सकती है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना है। इन कारणों से कंपनी ने 26 हजार से ज्यादा यूनिटों को ठीक करने के लिए वापस मंगा लिया है।
Read more : नए साल से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, इतनी बढ़ाई गई सैलरी, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला
कब तैयार हुई थीं ये रॉयल एनफील्ड
यह समस्या सिर्फ सिंगल चैनल एबीएस, रियर ड्रम ब्रेक क्लासिकि 350 मॉडल के साथ आ रही है, जिसे इस साल 1 सितंबर और 5 दिसंबर से बीच तैयार किया गया है। इसलिए कंपनी ने अपनी इन मोटरसाइकिल को वापस बुलाने का फैसला लिया है ताकि उनकी खामी को दूर किया जा सके। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि यह समस्या विशेष परिस्थिती और एक अलग तरह की राइडिंग कंडिशन के दौरान ही नजर आई है। कंपनी इस समस्या को जल्द ही ठीक करके देगी।
Read more : डॉक्टरों की गंभीर लापरवाही, दवा के रिएक्शन से तीन बच्चों की मौत, तीन डॉक्टर बर्खास्त
कैसे होगा समस्या का समाधान
इसके लिए रॉयल एनफील्ड की सर्विस टीम और स्थानीय डीलरशिप कस्टमर से कनेक्ट होंगे, जिन्होंने इस खास तारीखों के अंदर तैयार की गई मोटरसाइकिल को खरीदा है। इसके लिए रॉयल एनफील्ड 350 क्लासिक के मालिक खुद रॉयल एनफील्ड की वेबसाइट पर जाकर या स्थानीय वर्कशॉप पर जाकर अपनी बाइक की जांच करवा सकते हैं।