Royal Enfield launched two bikes: रॉयल एनफील्ड ने अपडेटेड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को लॉन्च कर दिया गया है। दोनों बाइक्स अलॉय व्हील्स और नए कलर ऑप्शन के साथ पेश की गई हैं। Royal Enfield ने भारतीय बाजार में दो नई बाइक्स Interceptor 650 और Continental GT 650 को लॉन्च किया है। दोनों बाइक्स अलॉय व्हील्स और नए कलर ऑप्शन के साथ पेश की गई हैं। दोनों मॉडल में ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक सिस्टम दिया गया है। रॉयल एनफील्ड की इन दोनों 650cc बाइक्स को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था।
Read more: नक्सलियों ने एक बार फिर मचाया उत्पात, नारायणपुर सर्चिंग टीम पर की फायरिंग
2023 Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 में सेमी-डिजिटलट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्यूबलर ग्रैब रेल, फोर्क गेटर्स और स्क्वायर शेप LED टेललैम्प्स मिलते हैं। इसके अलवा ये दोनों मोटरसाइकल ट्यूबलेस टायर और ब्लैक अलॉय व्हील के साथ आती हैं।
Royal Enfield launched two bikes: Interceptor 650 और Continental GT 650 दोनों में 648cc पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह सेटअप 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो स्लिपर क्लच के साथ ट्रांसमिशन ड्यूटी को कंट्रोल करता है।
भारतीय बाजार में 2023 Royal Enfield Interceptor 650 की कीमत 3.03 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं Continental GT 650 की कीमत 3.19 लाख रुपये से शुरू होती है। ध्यान रहे यह कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं। इसी के साथ इन दोनों बाइक्स की बुकिंग भी शुरू हो गई है।