New Royal Enfield Hunter 350 : Hunter 350 में बड़ा बदलाव करने जा रही रॉयल एनफील्ड, इन बदलावों के साथ बाजार में आएगी नई बाइक

New Royal Enfield Hunter 350 : रॉयल एनफील्ड अपने सेकंड बेस्ट सेलिंग मॉडल Hunter 350 में एक बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है।

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 05:37 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 05:37 PM IST

नई दिल्ली : New Royal Enfield Hunter 350 : बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने सेकंड बेस्ट सेलिंग मॉडल Hunter 350 में एक बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है। हाल ही में इस बाइक को नए अवतार में स्पॉट किया गया है। रॉयल एनफील्ड की इस सबसे सस्ती बाइक ने बाजार में ग्राहक तो खूब जोड़े हैं लेकिन कई लोगों ने इस बाइक की राइड क्वॉलिटी को लेकर शिकायत भी की थी।

यह भी पढ़ें : India vs New Zealand 2nd Test: क्या पुणे टेस्ट में भी होगी टीम इंडिया की शर्मनाक हार?.. कीवियों ने ली 301 रनों की लीड, बनाई मैच पर पकड़, देखें स्कोरकार्ड..

Hunter 350 में होगा ये बड़ा बदलाव

New Royal Enfield Hunter 350 : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी Hunter 350 के सस्पेंशन में बदलाव करने जा रही है। इसके पिछले हिस्से में लीनियर स्प्रिंग्स के बजाय प्रोग्रेसिव स्प्रिंग्स का इस्तेमाल किया जाएगा। ये नए शॉक एब्जॉर्बर खराब रास्तों पर भी बाइक के राइडिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने में मदद करेगा। सस्पेंशन के अलावा नई हंटर 350 में LED हेडलाइट को शामिल किए जाने की भी चर्चा हो रही है। बुलेट को छोड़कर कंपनी के ज्यादातर मॉडलों में इस हेडलाइट का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें : रायपुर दक्षिण विस उपचुनाव में नया मोड़! अंतिम समय में नामांकन दाखिल करने पहुंचे कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल 

कितनी है Hunter 350 की कीमत

New Royal Enfield Hunter 350 : इस बाइक के इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें पहले की तरह 349 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा। जो 20.2hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। आमतौर पर ये बाइक 40 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है। मौजूदा Royal Enfield Hunter 350 की कीमत 1.50 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 1.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp