Royal Enfield Classic 650 Launch Date: इस दिन लॉन्च होगी Royal Enfield की Classic 650, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Royal Enfield Classic 650 Launch Date: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 भारत में 27 मार्च 2025 को लॉन्च होने जा रही है।

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 03:38 PM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 03:38 PM IST
Royal Enfield Classic 650 Launch Date/ Image Credit: @MoreMotorcycles X Handle

Royal Enfield Classic 650 Launch Date/ Image Credit: @MoreMotorcycles X Handle

HIGHLIGHTS
  • रॉयल एनफील्ड अपनी मोस्ट पॉपुलर बाइक क्लासिक को 650 cc इंजन के साथ लॉन्च करने के लिए तैयार है।
  • रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 भारत में 27 मार्च 2025 को लॉन्च होने जा रही है।
  • ये बाइक क्लासिक 350 और इसके पैरेलल ट्विन इंजन बेहतर कॉम्बिनेशन होने वाली है।

नई दिल्ली: Royal Enfield Classic 650 Launch Date: ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स भारत में काफी पॉपुलर है। रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। वहीं अब कंपनी क्लासिक को 650 cc इंजन के साथ लॉन्च करने के लिए तैयार है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 भारत में 27 मार्च 2025 को लॉन्च होने जा रही है। ये बाइक क्लासिक 350 और इसके पैरेलल ट्विन इंजन बेहतर कॉम्बिनेशन होने वाली है।

यह भी पढ़ें: Fake IT Officer Arrested: फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लूट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की 37.38 लाख रुपए की संपत्ति 

Classic 650 का पॉवर

Royal Enfield Classic 650 Launch Date: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में 648 cc, एयर/ऑयल कूल्ड, पैरेलल ट्विन मिल इंजन लगा मिलने वाला है। इस इंजन को पहले ही टेस्ट किया जा चुका है। बाइक में मिलने वाले इंजन से 47 hp की पीक पावर मिलेगी और 52 Nm का टॉर्क जनरेट होगा. इस मोटरसाइकिल के इंजन के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स जुड़ा मिलेगा।

रॉयल एनफील्ड की कई ऐसी बाइक्स हैं, जिनमें 648 cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इन मोटरसाइकिल की लिस्ट में सुपर मीटियोर 650, बियर 650, इंटरसेप्टर 650, शॉटगन 650 और कॉन्टिनेंटल GT शामिल हैं। अब इस लिस्ट में क्लासिक 650 का नाम भी जुड़ने वाला है।

यह भी पढ़ें: CG News: आपस में टकराई छत्तीसगढ़ के दो भाजपा की विधायकों की कार, जानें कब और कैसे हुआ हादसा? 

Shotgun 650 और क्लासिक 650 में क्या है अलग

Royal Enfield Classic 650 Launch Date: रॉयल एनफील्ड की ये बाइक्स फाइनल ड्राइव गियरिंग में कई एक जैसे फीचर्स के साथ आती हैं, लेकिन इन मोटरसाइकिल में कुछ चीजें अलग भी हैं। क्लासिक 650 के फ्रंट में 19-इंच और रियर में 18-इंच के वायर-स्पोक व्हील लगे हैं। वहीं शॉटगन 650 के फ्रंट में 18-इंच और रियर में 17-इंच के अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें: Medical Student Romance video: मेडिकल स्टूडेंट्स के रोमांस का वीडियो वायरल, ए​क ही कमरे के अलग-अलग कोने में दो छात्रा और छात्र…, देखिए वीडियो

कितनी होगी क्लासिक 650 की कीमत

Royal Enfield Classic 650 Launch Date: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 चार कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में कदम रख सकती है- रेड, ब्लू, टील और ब्लैक क्रोम। इस मोटरसाइकिल की कीमत भी Super Meteor 650 और Shotgun 650 की रेंज में ही हो सकती है। सुपर मीटियोर 650 की एक्स-शोरूम प्राइस 3.64 लाख रुपए से शुरू है।वहीं शॉटगन 650 की एक्स-शोरूम कीमत 3.59 लाख रुपए से शुरू होती है।