नई दिल्ली : Jeep Meridian Discount Offer: देश भर में इस समय त्योहारों का धूम रही। नवरात्रि, दशहरे से लेकर दिवाली तक लोग नै गाड़ियां खरीदते हैं। इस फेस्टिव सीजन में इन वाहनों पर ऑटोमेकर्स की तरफ से भारी छूट भी दी जाती है. साथ ही लोगों को लुभाने के लिए कई तरह के ऑफर भी दिए जाते हैं। इस सीजन भी कार और बाइक पर धमाकेदार ऑफर्स की शुरुआत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार जीप इंडिया अपनी पॉपुलर 7-सीटर एसयूवी Meridian पर शानदार बेनिफिट्स दे रही है।
Jeep Meridian Discount Offer: जीप Meridian पर इस फेस्टिव सीजन 2.8 लाख रुपएके बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। इस दिवाली ऑफर में कैश बेनिफिट्स के साथ ही एडिशनल बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। जीप इंडिया का ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए ही आया है। इस ऑफर के साथ ही इस 7-सीटर SUV की कीमत 29.49 लाख रुपए से शुरू है।
भारतीय बाजार में जीप मेरिडियन के चार मॉडल शामिल हैं। इनमें लिमिटेड, लिमिडेट O, मेरिडियन ओवरलैंड और मेरिडियन X शामिल है। जीप इंडिया के बेनिफिट्स इसके सभी मॉडल पर दिए जा रहे हैं। देश के अलग-अलग राज्यों में इस ऑफर में बदलाव देखने को मिल सकता है।
Jeep Meridian Discount Offer: जीप इंडिया ने हाल ही में Jeep Compass एनिवर्सरी एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। जीप कंपास पर भी 3.15 लाख रुपए के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। जीप इंडिया की इस कार की कीमत 18.99 लाख रुपए से शुरू है। जीप कंपास एनिवर्सरी एडिशन को कई अपडेट के साथ लाया गया है। इस कार में लगी ग्रिल के डिजाइन को बदला गया है। साथ ही गाड़ी में एक्सपर्ट की मदद से तैयार किए गए सीट कवर्स लगाए गए हैं।
Green Tax: नए साल में इन जगहों पर एंट्री के…
4 days ago