छोटे परिवार के लिए बेहद शानदार है ये 7 Seater कार, 6 लाख से भी कम है कीमत, सेफ्टी के मामले में भी है दमदार

Best 7 seater car : हम आपको एक ऐसी 7 सीटर कार के बारे में बताने वाले हैं, जो 6 लाख रुपये से कम में आपकी फैमिली के लिए बेस्ट रह सकती है।

  •  
  • Publish Date - December 28, 2022 / 12:54 PM IST,
    Updated On - December 28, 2022 / 12:54 PM IST

नई दिल्ली : Best 7 seater car : अक्सर लोग जब कार खरीदने का प्लान करते हैं, तो वो चाहते हैं कि कम बजट में उनको अच्छी कार मिल जाए। भारत में भी एक फैमली के लिए 7 सीटर कारों के ढेर सारे ऑप्शन हैं। मारुति सुजुकी से लेकर किआ मोटर्स और हुंडई जैसी कंपनियां इन कारों की बिक्री कर रही है। अगर आप सस्ती 7 सीटर की तलाश में हैं, तो आपके पास बेहद सीमित विकल्प रह जाते हैं। हम आपको एक ऐसी 7 सीटर कार के बारे में बताने वाले हैं, जो 6 लाख रुपये से कम में आपकी फैमिली के लिए बेस्ट रह सकती है। यह रेनो की ट्राइबर एमपीवी (Renault Triber)है। सस्ती कार होने के बाद भी इसमें आपको अच्छा-खासा लुक और फीचर्स मिल जाते हैं।

Renault Triber की कीमत और वेरिएंट

Best 7 seater car : Renault Triber चार वेरिएंट्स – RXE, RXL, RXT और RXZ में आती है। इसे व्हाइट, सिल्वर, ब्लू, मस्टर्ड और ब्राउन जैसे पांच रंगों में खरीदा जा सकता है इसकी कीमत 5.91 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

यह भी पढ़ें : नववर्ष के जश्न को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की Guidelines, जानिए क्या-क्या हैं पाबंदियां और राहत 

Renault Triber के डिजाइन और फीचर्स

Best 7 seater car : इसमें खूबसूरत ग्रिल और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स मिलते हैं, जबकि साइड्स में ब्लैक क्लैडिंग और फ्लेयर्ड रियर व्हील आर्च हैं। ट्राइबर में 625-लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसके लिए आपको आखिरी रॉ की सीट्स बंद करनी होंगी। इसके टॉप मॉडल RXZ में दूसरी पंक्ति के वेंट के साथ एसी और कूल्ड ग्लोवबॉक्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मल्टीपल स्टोरेज स्पेस, डुअल फ्रंट ग्लोव बॉक्स और Apple CarPlay/Android Auto के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Renault Triber 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72bhp और 96Nm का टार्क जनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ फाइव-स्पीड एएमटी यूनिट के साथ आती है। इन वेरिएंट में क्रमशः 19kmpl और 18.29kmpl की फ्यूल इकॉनमी मिलती है।

यह भी पढ़ें : अरुण यादव को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के ‘हाथ जोड़ो’ अभियान का प्रभारी बनाया, गृहमंत्री ने कसा तंज, जानें क्या कहा…

सेफ्टी भी है दमदार

Best 7 seater car : सेफ्टी की बात करें तो इसमें आपको 4 एयरबैग (2 फ्रंट, 2 साइड) मिल जाते हैं। ग्लोबल NCAP ने कार को एडल्ट्स के लिए 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। वहीं, बच्चों के लिए 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें