नई दिल्ली : Best 7 Seater SUV under 10 Lakh : देश में एसयूवी कारों की डिमांड तो बढ़ ही रही है, वहीं लोग सेवन सीटर गाड़ियों को भी काफी पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा पेट्रोल की भारी कीमतों के चलते लोग डीजल कार को भी खरीदना चाहते हैं। लेकिन क्या हो अगर आपको एक ही कार में सभी सुविधा मिल जाएं, वह भी 10 लाख रुपये से कम में। महिंद्रा बोलेरो एक ऐसी ही एसयूवी है जो इन सभी डिमांड को पूरा करती है। महिंद्रा बोलेरो देश की पॉपुलर एसयूवी गाड़ियों में से एक है, जिसे अपनी टॉल बॉडी और मजबूत बनावट के लिए जाना जाता है। इस गाड़ी में सिर्फ एक इंजन ऑप्शन है जो कि 1.5 लीटर का डीजल इंजन है। बोलेरो में सात लोगों के बैठने की क्षमता होती है जो इसे एक परिवार गाड़ी बनाती है।
Best 7 Seater SUV under 10 Lakh : महिंद्रा बोलेरो के बेस वेरिएंट B4 की कीमत एक्स-शोरूम 9.78 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि टॉप वेरिएंट B6 OPT की कीमत 10.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस गाड़ी में स्टील व्हील्स होते हैं जो न केवल सुरक्षित बल्कि सस्ते भी होते हैं। यह गाड़ी देश के गांवों से लेकर शहरों तक के सभी रास्तों पर चलाई जा सकती है और इसे कठिन रोड के लिए डिज़ाइन किया गया है।
महिंद्रा बोलेरो की डायमेंशन बड़ी होते हुए भी इसे अच्छी रोड प्रजेंस मिलती है। यह गाड़ी 3995mm लंबी, 1745mm चौड़ी और 1880mm ऊंची है। इसकी व्हीलबेस 2680mm है और ग्राउंड क्लियरेंस 183mm का है। यह पीछे की सीट में बेहतर लेगरूम भी प्रदान करता है और इसमें 384 लीटर का बूट स्पेस भी होता है।
Best 7 Seater SUV under 10 Lakh : Mahindra Bolero निश्चित रूप से एक बेहतरीन गाड़ी है जिसमें समय के साथ कुछ बदलाव हुए हैं। नई बोलेरो में 1.5 लीटर का डीजल इंजन होता है जो 76 बीएचपी और 210 टोर्क के साथ आता है।
Best 7 Seater SUV under 10 Lakh : रियर डीफॉगर
हलोजन फॉग लैंप (फ्रंट)
रियर वाइपर और वॉशर
सीट बेल्ट रिमाइंडर
ABS
रियर पार्किंग सेंसर
इंजन इम्मोबिलाइज़र
ड्राइवर एयरबैग