BSA Gold Star 650 : भारत में लॉन्च हुई दमदार बाइक Gold Star 650, बेहतरीन कीमत में मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

BSA Gold Star 650 : BSA मोटरसाइकिल ने अपनी नई रेट्रो-स्टाइल बाइक गोल्ड स्टार 650 को भारत में लॉन्च कर दी है।

  •  
  • Publish Date - August 16, 2024 / 04:16 PM IST,
    Updated On - August 16, 2024 / 04:16 PM IST

नई दिल्ली : BSA Gold Star 650 : BSA मोटरसाइकिल ने अपनी नई रेट्रो-स्टाइल बाइक गोल्ड स्टार 650 को भारत में लॉन्च कर दी है। इस बाइक की कीमत 2.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। गोल्ड स्टार 650 भारत में ही बनाई जा रही है। इसे 5 अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ये एक धांसू बाइक है।

यह भी पढ़ें : Jyotiraditya Scindia Latest News : रात भर जागते रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया..! बाढ़ में फंसे लोगों की लेते रहे पल-पल की अपडेट, अधिकारियों को पहले ही ​दे दिए थे ये निर्देश 

गोल्ड स्टार 650 का डिजाइन और कलर ऑप्शन और कीमत

BSA Gold Star 650 : डिजाइन की बात करें तो गोल्ड स्टार 650 काफी आकर्षक दिखती है। ये रेट्रो मोटरसाइकिल का वाइब देती है, जो ऐसे लोगों को काफी पसंद आएगी, जो इस तरह की बाइक्स के शौकीन हैं। राउंड हेडलाइट से लेकर फ्यूल टैंक के साइज और कर्व्ड फेंडर्स तक सब कुछ एक एलिगेंट डिजाइन के लिए बनाया गया है। गोल्ड स्टार 650 कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें इंसीग्निया रेड और हाइलैंड ग्रीन (2.99 लाख रुपए), मिडनाइट ब्लैक और डॉन सिल्वर (3.12 लाख रुपये) और शैडो ब्लैक हैं, जिसकी कीमत 3.15 लाख रुपए है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

गोल्ड स्टार 650 में मिलेगा सिंगल डिस्क और डुअल चैनल ABS

गोल्ड स्टार 650 में एक क्रैडल फ्रेम पर बनी है, जो टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन से लैस है। बाइक ट्यूब-टाइप टायरों के साथ वायर-स्पोक व्हील्स पर चलती है। इसमें सिंगल डिस्क और डुअल चैनल एबीएस देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें : Deoghar Crime News : तालाब में तैरते मिले तीन बच्चों के शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 

गोल्ड स्टार 650 का इंजन पावरट्रेन

BSA Gold Star 650 : BSA गोल्ड स्टार में 652cc, 4-वॉल्व, DOHC, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है। यह इंजन 6,500rpm पर 45bhp की पावर और 4,000rpm पर 55Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक में 160kmph से ज्यादा की टॉप स्पीड मिलती है। फीचर्स के मामले में आपको ट्विन पॉड, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक यूएसबी चार्जर मिलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp