नई दिल्ली : Anand Mahindra Reaction On X User : वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कारों BE 6e और XEV 9e को भारत में लॉन्च किया है। दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू की जाएगी। लेकिन इन गाड़ियों के लॉन्च होने के बाद से ही इनके डिजाइन को लेकर महिंद्रा को ट्रोल किया जा रहा है। लोगों को इन दोनों गाड़ियों का डिजाइन पसंद नहीं आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ कई लोग ऐसे भी है जिन्हे इन गाड़ियों का डिजाइन काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने Mahindra BE 6e के डिजाइन से लेकर कंपनी की सर्विस को लेकर सवाल उठा दिए हैं। इस आलोचना पर कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी करारा जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें :
Anand Mahindra Reaction On X User : बता दें कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सुशांत मेहता नाम के यूजर ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के बारे में लिखा है कि बेहतर होगा कि आप अपनी मौजूदा कारें, सर्विस सेंटर, स्पेयर पार्ट्स की समस्याएं और कर्मचारियों के व्यवहार को बेहतर करें। यूजर ने आगे लिखा कि आपकी गाड़ियां उन लोगों के लिए है, जो स्टडी और रिसर्च नहीं करते। यहां मैं आपकी कारों के लुक के बारे में बात नहीं करूंगा क्योंकि यह सब्जेक्टिव है। यूजर ने आगे ये भी कहा कि जब एस्थेटिक्स की बात आती हैं तो आपकी कारें हुंडई के पास कहीं नहीं टिकती हैं। गाडियों का डिजाइन गोबर जैसा बनाते हैं।
इतना ही नहीं नई Mahindra Be6e को लेकर भी यूजर ने कहा कि आपने एक और अजूबा दिखने वाली कार बनाई है। आपकी डिजाइन टीम या आपका टेस्ट इतना खराब कैसे है। जो एक पहाड़ के आकार की कार चाहते हैं उन्हें विश्वसनीयता और गुणवत्ता के बारे में कुछ पता नहीं है। लास्ट में यूजर ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कीमैं उम्मीद करता हूं कि महिंद्रा और टाटा दुनिया के लिए नई मारुति और हुंडई हो सकते हैं लेकिन अभी तक केवल निराशा मिली है।
Anand Mahindra Reaction On X User : सोशल मीडिया एक्स यूजर की इस पोस्ट पर महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का रिएक्शन सामने आया है। चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने X पर जवाब देते हुए लिखा कि यू आर राइट, सुशांत, हमें अभी बहुत आगे जाना है। विचार कीजिए कि हम कितनी दूर आ चुके हैं। वर्ष 1991 जब इस कंपनी से जुड़ा, तो देश में इकोनॉमी के दरवाजे नए खुले थे। उस दौरान एक ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म ने नसीहत दी कि कार का बिजनेस छोड़ दूं, क्योंकि उनके हिसाब से हम विदेशी ब्रांड्स से लड़ने के काबिल नहीं थे। अब 30 साल बाद, हम आज भी मार्केट में हैं और बेहतरीन कंपटीशन दे रहे हैं।
आपके इस पोस्ट की ही तरह हमने अपने आसपास की हर नकारात्मकता और असभ्यता बर्दाश्त की और उसे अपनी सक्सेस में आगे बढ़ने के लिए इस्तेमाल किया। निरंतर सुधार हमारा मंत्र रहेगा और आत्मसंतुष्टि के लिए कोई जगह नहीं है।
You’re right, Sushant.
We have a long way to go.
But please consider how far we have come.
When I joined the company in 1991, the economy had just been opened up.
A global consulting firm strongly advised us to exit the car business since we had no chance, in their view, of… pic.twitter.com/xinxlBcGuV
— anand mahindra (@anandmahindra) December 1, 2024
Anand Mahindra Reaction On X User : नई महिंद्रा BE 6e की कीमत 18.90 लाख से शुरू होती है और यह फुल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर करती है। इस गाड़ी का डिजाइन स्पोर्टी है और इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया गया है।