नई दिल्ली : Best Selling Car In July : आज के समय में लोग किफायती दाम में बेहतर परफॉर्मेंस और हाई-टेक फीचर्स वाली कारों को प्राथमिकता दे रहे हैं। बीते कुछ महीनों में मारुति की सबसे सस्ती कार Alto, जो कभी बेस्ट सेलिंग कारों की सूची में टॉप पर रहती थी अब वो काफी नीचे आ चुकी है। आश्चर्य तो इस बात का है कि, वो अब टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट से ही गायब हो गई है। वाहन निर्माताओं ने बीते जुलाई महीने में बेची गई कारों के आंकड़े पेश कर दिए हैं, और इस बार रिपोर्ट काफी अलग है। देश की 10 सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की 8 कारें शामिल हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि जुलाई महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी कौन सी है।
Best Selling Car In July : मारुति सुजुकी की स्विफ्ट जुलाई महीने में देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है। कंपनी ने इस कार के कुल 17,896 यूनिट्स की बिक्री की है। कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली Swift की कीमत 5.99 लाख रुपए से लेकर 9.03 लाख रुपए के बीच है। हैरानी की बात ये है कि, इस कार को लंबे समय से कोई अपडेट नहीं मिला है, बावजूद इसके इस कार का क्रेज लोगों के बीच बना हुआ है। 1.2-लीटर डुअल-जेट पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ये हैचबैक CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है। आमतौर पर इसका पेट्रोल वेरिएंट 22 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 30 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है।
देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग कार के तौर पर मारुति बलेनो ने कब्जा जमाया है, कंपनी ने जुलाई महीने में इस कार के कुल 16,725 यूनिट्स की बिक्री की है। नेक्सा डीलरशिप से बेची जाने वाली ये कार कुल सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा के नाम से कुल 4 वेरिएंट्स में आती है। इसकी कीमत 6.61 लाख रुपए से लेकर 9.88 लाख रुपए के बीच है। कंपनी ने इस कार में भी 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है और ये भी CNG वेरिएंट में आती है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 22 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 30 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है। प्रीमियम हैचबैक होने के नाते इस कार में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, इस कार में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग मिलता है।
Best Selling Car In July : हैचबैक के दिगर देश में एसयूवी वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ी है और मारुति ब्रेजा के बिक्री आंकड़े इस बात के गवाह हैं। Brezza जुलाई महीने में तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है, कंपनी ने इस एसयूवी के कुल 16,543 यूनिट्स की बिक्री की है। इसकी कीमत 8.29 लाख रुपए से लेकर 14.14 लाख रुपए के बीच है। दिलचस्प बात ये है कि, कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली ये एसयूवी भी CNG वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इस एसयूवी में 1.5-लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 17 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 25 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले जैसे यूनिक फीचर्स मिलते हैं।
फैमिली कार के तौर पर मशहूर मारुति अर्टिगा देश की चौथी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है। कंपनी ने इस कार के कुल 14,352 यूनिट्स की बिक्री की है। 7 सीटों वाली इस एमपीवी में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है। इस कार की ख़ास बात ये है कि, 7-सीटर होने के बावजूद इसमें 209 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है, वहीं दूसरी पंक्ति की सीट फोल्ड करने के बाद ये बूट स्पेस बढ़कर 550 लीटर तक पहुंच जाता है। ये कार भी CNG विकल्प के साथ आती है, आमतौर पर इसका पेट्रोल वेरिएंट 18-20 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है। इसकी कीमत 8.64 लाख रुपए से लेकर 13.08 लाख रुपए के बीच है।
Best Selling Car In July : टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की सूची में दो हैचबैक और तीन यूटिलिटी व्हीकल शामिल हैं, जुलाई महीने में हुंडई क्रेटा देश की पांचवी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है। कंपनी ने इस दौरान इस एसयूवी के कुल 14,062 यूनिट्स की बिक्री की है। इसकी कीमत 10.87 लाख रुपए से लेकर 19.20 लाख रुपए के बीच है। ये एसयूवी 6 मोनोटोन और एक डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ आती है। ये एसयूवी 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है, आमतौर पर ये एसयूवी 17 से 20 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। कंपनी जल्द ही इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को बाजार में उतारने वाली है, इसके लेटेस्ट जेनरेशन मॉडल को मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था।
क्रमांक मॉडल बिक्री यूनिट्स में
1 Maruti Swift 17,896
2 Maruti Baleno 16,725
3 Maruti Brezza 16,543
4 Maruti Ertiga 14,352
5 Hyundai Creta 14,062
6 Maruti Dzire 13,395
7 Maruti Fronx 13,220
8 Maruti Wagon-R 12,970
9 Tata Nexon 12,349
10 Maruti Eeco 12,307