Nissan X-Trail: 13.7 kmpl का माइलेज, 9.6 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार.. इस दिन भारत में लॉन्च होगी निसान एक्स-ट्रेल, 23 जुलाई से कर सकेंगे बुकिंग |Nissan X-Trail

Nissan X-Trail: 13.7 kmpl का माइलेज, 9.6 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार.. इस दिन भारत में लॉन्च होगी निसान एक्स-ट्रेल, 23 जुलाई से कर सकेंगे बुकिंग

Nissan X-Trail: 13.7kmpl का माइलेज, 9.6 सेकंड में 100kmph की रफ्तार.. इस दिन भारत में लॉन्च होगी निसान एक्स-ट्रेल Nissan X-Trail launch date

Edited By :   Modified Date:  July 22, 2024 / 01:20 PM IST, Published Date : July 22, 2024/1:20 pm IST

Nissan X-Trail: अगर आप भी नया कार लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। मशहूर कार निर्माता कंपनी निसान अपने ग्राहकों के लिए नए सेगमेंट और आधुनिक डिजाइन के साथ अपनी नई कार Nissan X-Trail को लाॉन्च करने जा रही। कहा जा रहा है कि 1 अगस्त 2024 फोर्थ जेनरेशन Nissan X-Trail लॉन्च हो सकती है। वहीं, इसकी कीमतों का खुलासा भी लॉन्च के बाद ही होगा। फिलहाल, 23 जुलाई से ग्राहक इसकी बुकिंग कर सकेंगे।

Read more: Ishan Kishan Will not Play for Team India? ईशान किशन अब खेलेंगे इस देश के लिए? Team India को अलविदा कहने का बना लिया है पूरा मन!

बता दें कि तीन-पंक्ति वाली यह (Nissan X-Trail ) एसयूवी मैग्नाइट के साथ बेची जाएगी, जो इस समय भारत में ब्रांड की एकमात्र कार है। इसकी कीमत की घोषणा के बाद इसे केवल एक पूरी तरह से लोडेड वेरिएंट में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि Nissan X-Trail का मुकाबला हुंडई अल्काजार, स्काॅर्पियो-एन, एकयूवी 700 जैसी कारों से हो सकता है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में

तीन कलर ऑप्शन

Nissan X-Trail एसयूवी तीन रंगों में उपलब्ध रहेगी,  जिसमें पर्ल व्हाइट, डायमंड ब्लैक और शैंपेन सिल्वर जैसे रंग शामिल होंगे। कार की लंबाई 4,680 मिमी, चौड़ाई 1,840 मिमी और ऊंचाई 1,725 ​​मिमी है, जबकि व्हीलबेस 2,705 मिमी है। एसयूवी में 210 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

इंजन 

Nissan X-Trail में 1.5-लीटर, वैरिएबल कम्प्रेशन, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जिसे 12V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 160bhp की पाॅवर और 300Nm का टाॅर्क आउटपुट देता है। इस मॉडल में CVT ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी 13.7kmpl का माइलेज दे सकती है। वहीं, यह मॉडल 9.6 सेकंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकता है।

Read more: IGNOU Hiring: IGNOU के इस पद पर निकली भर्ती, हर महीने मिलेगी 2.10 लाख रुपए सैलरी, बिना देरी किए तुरंत करें आवेदन… 

Nissan X-Trail के फीचर्स

Nissan X-Trail के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्प्लिट LED हेडलैंप, 20-इंच मशीनी एलॉय व्हील, फ्रंट डोर-माउंटेड ORVMs, LED टेललाइट्स, सिल्वर रूफ रेल्स, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, शार्क-फिन एंटीना, रियर वाइपर और वॉशर, और कंट्रास्ट-कलर स्किड प्लेट्स शामिल हैं। इसके अलावा स्पेयर व्हील के बजाय टायर पंचर रिपेयर किट भी मिलेगा।

इंटीरियर फीचर्स में तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पूरी तरह से डिजिटल रंगीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैडल शिफ्टर्स, ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस चार्जर, ड्राइव मोड, पैनोरमिक सनरूफ और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी जाएगी। साथ ही, इसमें सराउंड-व्यू मॉनिटर, सात एयरबैग, रिक्लाइनिंग फ़ंक्शन के साथ दूसरी पंक्ति की सीटें, वीडीसी, एचएसए, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल और एक लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल भी मिलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp