नई दिल्ली : New Maruti Dzire Safety Rating: मारुति सुजुकी की डिजायर के न्यू जनरेशन मॉडल से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पहली बार मारुति सुजुकी की गाड़ी को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। नई मारुति डिजायर क्रैश टेस्ट पास करने वाली ब्रांड की पहली कार बन चुकी है। मारुति डिजायर को ये 5-स्टार रेटिंग ग्लोबल NCAP से मिली है। ग्लोबल NCAP का क्रैश टेस्ट पास करना भारत NCAP के टेस्ट की तुलना में कहीं ज्यादा कठिन है। इससे पहले मारुति की गाड़ियों को क्रैश टेस्ट में 4-स्टार तक सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।
New Maruti Dzire Safety Rating: मारुति डिजायर के न्यू जनरेशन मॉडल को एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 5-स्टार मिले हैं। वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी में इस कार ने 4-स्टार हासिल किए हैं। इस गाड़ी को क्रैश टेस्ट में मिले स्कोर के बारे में बात करें तो न्यू डिजायर को एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 34 में से 31.24 अंक मिले हैं, जो कि इस मारुति के लिए एक बेहतर स्कोर है। वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी में इस कार ने 42 में से 39.2 अंक हासिल किए हैं।
New Maruti Dzire Safety Rating: मारुति डिजायर को सेफ्टी रेटिंग में 5-स्टार मिलने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि, ऑटोमेकर्स ने इस कार में सेफ्टी फीचर्स में इजाफा किया है। इस कार के स्टैंडर्ड मॉडल में ESC और पैदल चलने वाले यात्रियों से जुड़े सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। इस कार के क्रैश टेस्ट के दौरान गाड़ी का स्ट्रक्चर और फुटवैल एरिया स्टेबल रहा। इस कार में सभी सीट्स के लिए 3-प्वाइंट सीट बेल्ट का सेफ्टी फीचर भी दिया गया है। मारुति डिजायर पर ग्लोबल NCAP ने पोल टेस्ट किया, जिसमें फुल हेड प्रोटक्शन देखी गई. साथ ही साइड इम्पैक्ट टेस्ट में भी कार पास हो गई।
मारुति डिजायर के पिछले मॉडल को क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी दोनों में 2-2 स्टार मिले थे। पुरानी डिजायर में सेफ्टी के लिए केवल फ्रंट में केवल 2 एयरबैग्स दिए गए थे। वहीं डिजायर के न्यू जनरेशन मॉडल में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए गए हैं।
New Maruti Dzire Safety Rating: ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में उस मॉडल का इस्तेमाल किया गया था जो कि भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रहा है। मारुति सुजुकी ने नई डिजायर को काफी बेहतर तरीके से तैयार किया है। मारुति ने अब अपनी इस कार से सेफ्टी की टेंशन को भी खत्म कर दिया है। मारुति डिजायर का 5th जनरेशन मॉडल 11 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रहा है। इस गाड़ी में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है।