Mahindra Bolero Neo+ Ambulance : Mahindra Bolero Neo+ का नया अवतार लॉन्च, अब बचाएगा लोगों की जान

Mahindra Bolero Neo+ Ambulance : महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस लॉन्च हो गई है लेकिन फिलहाल इसे पैसेंजर एसयूवी के तौर पर नहीं लाया गया है

  •  
  • Publish Date - September 21, 2023 / 10:25 AM IST,
    Updated On - September 21, 2023 / 10:25 AM IST

नई दिल्ली : Mahindra Bolero Neo+ Ambulance : महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस लॉन्च हो गई है लेकिन फिलहाल इसे पैसेंजर एसयूवी के तौर पर नहीं लाया गया है बल्कि एंबुलेंस वर्जन में पेश किया गया है। बोलेरो नियो के प्लैटफॉर्म पर तैयार की गई बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस की लंबाई बढ़ाई गई है ताकि इसमें पेशेंट बेंच बेड को आराम से दिया जा सके। इसके साथ ही, इसमें जरूरी मेडिकल इक्विपमेंट्स भी हैं। इसे 13.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) पर लाया गया है।

यह भी पढ़ें : Misbehaved With Hindus : हिंदुओं और बुजुर्ग पुजारी से गणेश चतुर्थी समरोह के दौरान मुस्लिम पुलिसकर्मी ने किया अभद्र व्यवहार, वायरल हुआ वीडियो  

नई बोलेरो एंबुलेंस का इंजन

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस को बॉडी-ऑन-फ्रेम आर्किटेक्चर है। इसमें 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन है. यह इंजन 120 एचपी मैक्सिमम पावर और 280 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क देता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस में रियर व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन है। यानी, इसमें इंजन से पावर रियर व्हील्स में जाती है।

यह भी पढ़ें : Donald Trump Passes Away? ‘डोनाल्ड ट्रंप की मौत’ बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद मचा हड़कंप

नई बोलेरो की खासियतें

Mahindra Bolero Neo+ Ambulance :  महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस की खासियतों की बात करें तो इसमें AIS:125 (Part 1) नॉर्म्स का ध्यान रखते हुए सिंगल-पर्सन ऑपरेबल स्ट्रेचर मैकेनिजम, इमरजेंसी में बेहतर कम्यूनिकेशन की सुविधा, एसी केबिन, ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था, वॉशबेसिन और D+4 सीटिंग व्यवस्था दी गई है।

नेशन बिल्डिंग से जुड़ा कमिटमेंट

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में ऑटोमोटिव सेक्टर के सीईओ नलिनकांत गोलागुंटा ने कहा कि बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस लॉन्च की गई है, इसके साथ नेशन बिल्डिंग से जुड़े कमिटमेंट और मजबूत हुआ है।

यह भी पढ़ें : Canadian Singer Shubhneet Singh: कौन हैं पंजाबी सिंगर शुभ?, जानिए क्यों मचा है कॉन्‍सर्ट को लेकर बवाल… 

कीमतों में हुई बढ़ोतरी

Mahindra Bolero Neo+ Ambulance :  गौरतलब है कि हाल ही में महिंद्रा ने अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों को बढ़ाया भी है। इन मॉडलों में स्कॉर्पियो क्लासिक, स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी700 शामिल हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की कीमतों में तो 81,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp