नई दिल्ली : Honda Activa E Launch Date : पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक वाहनों ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। एक बड़ा वर्ग लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदारी कर रहा है और इसी कारण से बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ गई है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda Activa E को लॉन्च करने जा रहा है। जानकारी के अनुसार ये लॉन्चिंग 27 नवंबर को हो सकती है। भारत में ये कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन होगा। जानकारी के अनुसार स्कूटर हाई रेंज के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
Honda Activa E Launch Date : लेटेस्ट टीजर से पता चलता है कि एक्टिवा ई दो वेरिएंट में आ सकती है। इनमें से एंट्री-लेवल वेरिएंट में एक बेसिक टीएफटी डिस्प्ले होगा, जबकि हाई-एंड वेरिएंट में ग्राहकों को मल्टी-क्लर्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। प्रीमियम वेरिएंट का डिस्प्ले बैटरी चार्ज, बची हुई बैटरी की रेंज, स्पीड और राइड मोड सहित जरूरी जानकारी देगा। इसके अलावा, यह टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसी खासियतों से लैस होगा।
परफॉर्मेंस के हिसाब से स्टैण्डर्ड मोड में फुल चार्जिंग के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 104 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगा। एक्टिवा ई में एक स्पोर्ट मोड भी शामिल होगा, जो कम रेंज की स्थिति में हाइटेज थ्रॉटल रिस्पॉन्स ऑफर करेगा। पावरट्रेन डिटेल्स की बात करें तो स्कूटर में बजाज चेतक और विडा वी1 जैसे कॉम्पिटीशंस की तरह स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर का दी जा सकती है।
More unseen footage from our trip to #Eicma last week.
Here’s our Paul checking out the new, all electric #Honda #CUVe: 125cc equivalent scooter, which is due to be with us early next year.
Call us FREE on ☎️ 0800 975 2669 is you want to be among the first to get yourself one.… pic.twitter.com/doX0r83B6o
— Doble Motorcycles (@DobleHonda) November 14, 2024
Honda Activa E Launch Date : पहले के टीजर की बात करें तो डिजाइन की झलक नॉर्मल फीचर्स और एक अट्रैक्टिव एलईडी हेडलैंप की तरह इशारा करता है। कीमत को लेकर अभी कोई अनुमान लगाना सही नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इसे मार्केट में मौजूद अपने कम्पीटीशन्स की कीमत के आसपास की कीमत पर ही लॉन्च कर सकती है।