नई दिल्ली: Most Expensive Bike of World बीते लगभग 1 दशक में रेसिंग बाइक्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है। अब बाइकर्स को एवरेज के बजाए ज्यादा पिकअप वाली बाइक पसंद आ रही है। ऐसे बाइक्स की कीमतें भी ज्यादा होती है, लेकिन क्या आपको पता है दुनिया की सबसे महंगी बाइक कौन सी है? चलिए आज हम आपको उसी बाइक के बारे में बताते हैं।
Read More: इस कपल ने चाय दुकान की कमाई से की 26 देशों की सैर! रूस से लौटने के बाद पति की मौत
Most Expensive Bike of World दुनिया की सबसे महंगी बाइक का नाम नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर (Neiman Marcus Limited Edition Fighter) है। नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर की कीमत 11 मिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में करीब 81.75 करोड़ (81,75,38,150) रुपये है। मोटरसाइकिल की नीलामी कीमत 110,000 डॉलर से शुरू हुई थी लेकिन आखिर में यह लगभग 100 गुना ज्यादा कीमत के साथ 11 मिलियन डॉलर में बिकी। इस बाइक के सिर्फ 45 मॉडल तैयार किए गए थे। इसीलिए इसका नाम लिमिटेड एडिशन रखा गया है।
गौरतलब है कि नीमन मार्कस कंपनी कोई ऑटोमोबाइल कंपनी नहीं है बल्कि लक्जरी डिपार्टमेंट स्टोर ब्रांड है। लेकिन जब इस कंपनी ने मोटरसाइकिल को नीलामी के लिए लॉन्च किया तो इसकी कीमतों में इतना उछाल आया कि यह बाइक दुनिया की सबसे महंगी बाइक बन गई। कंपनी का मानना है कि यह मोटरसाइकिल जो दिखती है उससे कहीं ज्यादा आगे की चीज है।
Read More; IND vs NZ : टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, हर्षल पटेल का डेब्यू
यह बाइक कुछ ही सेकंड में अपनी टॉप स्पीड 300 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इसकी बॉडी टाइटेनियम, एल्यूमीनियम और कार्बन फाइबर से बनाई गई है और देखने में बेहद शानदार है। इस बाइक को ‘इवोल्यूशन ऑफ द मशीन’ कहा गया था। इसमें 120ci 45-डिग्री एयर-कूल्ड V-Twin इंजन है, जो इसे ताकतवर बनाता है।