नई दिल्ली : MG Motor India News : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है। लोगों की रूचि इलेक्ट्रिक वाहनों एम् ख़ासा बढ़ रही है, लेकिन लोगों को एक मुसीबत का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसा इस लिए क्योंकी देश में एक अच्छा ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। भारत में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की थोड़ी कमी नजर आ आती है। वहीं अब धीरे-धीरे ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हो रहा है। इसके लिए कई प्राइवेट प्लेयर्स आगे आ रहे। अब एमजी मोटर इंडिया ने इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी चार्जजोन के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इस साझेदारी के तहत भारत में एक्सेसिबल और एफिशिएंट ईवी इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।
MG Motor India News : दोनों कंपनियां आने वाले महीनों में मिलकर राजमार्गों, शहरों और MG डीलरशिप सहित प्रमुख स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन लगाएंगी। इन चार्जिंग स्टेशनों का उपयोग सभी ईवी मालिक कर पाएंगे। हालांकि, एमजी ग्राहकों को कुछ ऑफर्स के साथ तरजीही मिलेगी। एमजी मोटर इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गुप्ता ने कहा, “यह रणनीतिक साझेदारी सस्टेनेबल मोबिलिटी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और हमारे ग्राहकों को सीमलेस इलेक्ट्रिक व्हीकल ओनरशिप एक्सपीरियंस प्रदान करने के हमारे समर्पण को दर्शाती है।”
गौरव गुप्ता ने आगे कहा कि “यह साझेदारी चार्जिंग बुनियादी ढांचे के निर्माण को लेकर हमारे फोकस को भी दर्शाती है, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल मालिकों की बढ़ती जरूरतों के लिए जरूरी है।” वहीं, चार्जजोन के सीईओ कार्तिकेय हरियाणी ने कहा, “इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में विश्वसनीय हाई-स्पीड चार्जिंग बुनियादी ढांचे की जरूरत है। हमारी साझेदारी इसकी चुनौतियों को दूर करने के लिए साझा दृष्टिकोण का प्रतीक है।”
MG Motor India News : बता दें कि अब तक कार निर्माता 12,000 से अधिक चार्जर का नेटवर्क स्थापित कर चुकी है। इसके पास अभी भारत में दो इलेक्ट्रिक कारें- जेडएस ईवी और कॉमेट ईवी है। इलेक्ट्रिक स्पेस में कॉमेट कंपनी का सबसे नया प्रोडक्ट है, जिसे सिटी ड्राइविंग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।