Mercedes-Benz G580 Electric EQ: Mercedes-Benz ने लॉन्च की Off-Roader Electric कार, फीचर्स और कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Mercedes-Benz G580 Electric EQ: भारतीय बजार में मर्सिडीज-बेंज की इलेक्ट्रिक G-Class को लॉन्च कर दिया गया है। इस गाड़ी का प्रोडक्शन भारत में

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 05:12 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 05:14 PM IST

नई दिल्ली : Mercedes-Benz G580 Electric EQ: भारतीय बजार में मर्सिडीज-बेंज की इलेक्ट्रिक G-Class को लॉन्च कर दिया गया है। इस गाड़ी का प्रोडक्शन भारत में ही किया गया है। मर्सडीज ने अपनी इस नई कार G580 को EQ टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है। यह गाड़ी भारत में शामिल ऑफ-रोडर गाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गई है। ये ऐसी पहली ऑफ-रोडर गाड़ी है, जिसे इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लाया गया है. मर्सिडीज की इस कार में चारों पहियों के साथ एक-एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है।

यह भी पढ़ें : Ambani House Ka Viral Video: ये घर है, कोई रेस्टोरेंट नहीं! अंबानी के गार्ड ने युट्यूबर्स की लगाई क्लास, एंटीलिया में घुसने की कर रहे थे कोशिश 

Mercedes-Benz G580 इलेक्ट्रिक EQ की रेंज

Mercedes-Benz G580 Electric EQ: मर्सिडीज-बेंज की इस नई इलेक्ट्रिक कार में 116 kWh यूनिट का बैटरी पैक लगा है। इस बैटरी पैक के साथ ये कार 470 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। G580 से मिलने वाली पावर की बात करें तो इसके 587 hp की पावर मिलती है और 1165 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस गाड़ी में इंडिपेंडेंट फ्रंट सस्पेंशन लगा है. साथ ही लो रेंज गियर बॉक्स भी दिया गया है।

मर्सिडीज की ये इलेक्ट्रिक कार 850 mm तक पानी से भरी जगह पर भी दौड़ सकती है, जोकि रेगुलर G-Class की तुलना में काफी ज्यादा है। इसके अलावा इस गाड़ी में G-टर्न का मिलना है, जिसका मतलब ये है कि ये गाड़ी अपने पहियों पर घूम सकती है। इस कार में ऑफ-रोड फंक्शन ज्यादा दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Angry Deepika Padukone : लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन ने कह दी ऐसी बात.. गुस्से से लाल हुईं दीपिका पादुकोण, जानें पूरा मामला 

ऐसा रहेगा नई ईवी का डिजाइन

Mercedes-Benz G580 Electric EQ: मर्सिडीज-बेंज की नई इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन के बारे में बात करें तो इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। इस गाड़ी के बोनेट को एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है। इस गाड़ी में दूसरा बदलाव स्पेयर व्हील कवर में किया गया है जो कि अब एक चार्जिंग केबल होल्डर बन गया है। इस गाड़ी के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की तुलना में इसके इंटीरियर में कुछ और बदलाव भी हुए हैं।

Mercedes-Benz G580 Electric EQ की कीमत

मर्सिडीज-बेंज इलेक्ट्रिक G Wagon की कीमत तीन करोड़ रुपए है और पिछले साल के अंत तक इस कार के पहले ही काफी ज्यादा बुकिंग्स आ गई हैं। दिलचस्प बात ये है कि ये कार G63 AMG की तुलना में भी अफोर्डेबल हो सकती है। वहीं G580 इस समय केवल एक ही ऑफ-रोडर इलेक्ट्रिक कार है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 

 

 

1. Mercedes-Benz G580 Electric EQ की रेंज कितनी है?

Mercedes-Benz G580 Electric EQ में 116 kWh यूनिट का बैटरी पैक है, जो 470 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है।

2. Mercedes-Benz G580 Electric EQ की पावर और टॉर्क क्या है?

इस गाड़ी में 587 hp की पावर और 1165 Nm का टॉर्क उत्पन्न होता है।

3. Mercedes-Benz G580 Electric EQ की कीमत क्या है?

Mercedes-Benz G580 Electric EQ की कीमत लगभग तीन करोड़ रुपए है।

4. Mercedes-Benz G580 Electric EQ में कौन-कौन से ऑफ-रोड फंक्शन शामिल हैं?

इस गाड़ी में G-टर्न और लो रेंज गियर बॉक्स सहित कई ऑफ-रोड फंक्शन शामिल हैं।

5. क्या Mercedes-Benz G580 Electric EQ भारत में निर्मित है?

हां, Mercedes-Benz G580 Electric EQ का प्रोडक्शन भारत में ही किया गया है।