Mercedes-Benz EQA: मर्सिडीज बेंज ने भारत में लॉन्च की नई ईवी, कीमत और फीचर्स उड़ा देगी होश

Mercedes-Benz EQA : मर्सिडीज बेंज ने भारत में लॉन्च की नई ईवी, कीमत और फीचर्स उड़ा देगी होश Mercedes-Benz EQA Features and Price

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 03:58 PM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 03:59 PM IST

Mercedes-Benz EQA: नई दिल्ली। लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EQA को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह मर्सिडीज़-बेंज GLA का इलेक्ट्रिक है जिसका फुल्ली लोडेड वर्जन EQA 250+ भी उपलब्ध है। माना जा रहा है कि यह कार (Mercedes Benz EQA) मार्केट में BMW ix1 और Volvo XC 40 Recharge जैसी लग्जरी कारों को टक्कर देगी।

Read More : Tata Curvv EV: शानदार सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रही टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देगी लगभग 550 Km रेंज 

मर्सिडीज बेंज EQA की कीमत

नई इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज बेंज EQA की शुरुआती कीमत  एक्स शोरूम कीमत 66 लाख रुपये रखी गई है।

मर्सिडीज बेंज EQA के फीचर्स 

मर्सिडीज बेंज EQA में 7 एयरबैग के साथ कई आधुनिक फीचर्स मौजूद हैं। इसमें 360 डिग्री कैमरा, जेस्चर कंट्रोल, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल टेलगेट, चार ड्राइविंग मोड्स, पैनॉर्मिक सनरूफ, दो 10.25 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो इस कार का लुक और भी यूनिक बनाती है।

Read More : Hero Centennial: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की कार्बन फाइबर वाली स्पेशल बाइक, यहां देखें फीचर्स और कीमत

मर्सिडीज बेंज EQA का डिजाइन

मर्सिडीज बेंज EQA का डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक और आकर्षित करने वाला है। नई EQA में आगे और पीछे की तरफ़ LED लाइट बार, तीन-पॉइंटेड स्टार पैटर्न वाली नई ग्रिल, 19-इंच के अलॉय व्हील और रैपअराउंड LED टेललाइट्स हैं। कंपनी ने इस कार को 7 अलग-अलग रंगों में बाजार में उतारा है, जिसमें पोलर व्हाइट हाई-टेक सिल्वर, कॉसमॉस ब्लैक, माउंटेन ग्रे, स्पेक्ट्रल ब्लू, पैटागोनिया रेड और माउंटेन ग्रे मैग्नो शामिल है।

Read More : Hyundai Alcazar Discount Offers: हुंडई की इस SUV पर मिल रहा 85 हजार तक का डिस्काउंट, सीमित समय के लिए है ऑफर, फटाफट उठा लें लाभ

मर्सिडीज बेंज EQA का बैटरी पैक

Mercedes-Benz EQA: मर्सिडीज-बेंज की इस नई इलेक्ट्रिक कार में 70.5 kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। इसमें एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मौजूद है, जो 188 बीएचपी की पावर के साथ 385 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मर्सिडीज बेंज EQA एक बार फुल चार्ज होने पर 560 किमी की रेंज देती है। वहीं, 11kW AC चार्जर की मदद से कार 0 से 100 फीसदी चार्ज होने में 7 घंटे और 15 मिनट का समय लेती है। 100 किलोवॉट के डीसी चार्जर से ये कार महज 35 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp