Mercedes AMG E53 Cabriolet launched : मर्सिडीज-बेंज की लग्जरी कारें दुनियाभर में हर कार लवर्स की पसंद है और हर साल इसके नए मॉडल का लोगों को इंतजार रहता है। लेकिन ये इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने AMG E 53 Cabriolet को लॉन्च करने के साथ नये साल 2023 की शुरुआत की है। जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ‘डिजायर फॉर द एक्स्ट्राऑर्डिनेयर’ कैप्शन के साथ इस शानदार कार की लॉन्चिंग की है।
ऑल-न्यू मर्सिडीज-एएमजी ई 53 कैब्रियोलेट की कीमत भारतीय बाजार में 1.30 करोड़ रुपये से शुरू होगी। Mercedes-AMG E 53Cabriolet 3.0-लीटर, इन-लाइन 6-सिलेंडर इंजन से संचालित है जिसमें एकजॉस्ट गैस टर्बोचार्जर और इलेक्ट्रिक एक्सिलरी कंप्रेशर है।
बता करें मर्सिडीज-एएमजी ई 53 कैब्रियोलेट के डिजाइन की, तो इसमें ड्रॉप-टॉप सिल्हूट और दो-गेट्स के लेआउट के साथ ड्रॉप-डेडशानदार दिखती है। आगे की ओर इसमें AMG ‘पैनामेरिकाना ग्रिल’ है जिसके किनारे ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स हैं। इसकी स्पीड करीब 250 किमी प्रति घंटा है।
Mercedes AMG E53 Cabriolet launched: यह कार EQ Boost के साथ अतिरिक्त 21.4 बीएचपी और 250 एनएम जनरेट करता है। ट्रांसमिशन 9-स्पीड एटी द्वारा कंट्रोल किया जाता है और इसमें 4Matic+ AWD सिस्टम मिलता है। इस परफॉरमेंस कार में स्पोर्टी बंपर और रियर में क्वाड-एग्जॉस्ट दिए गए हैं। AMG E 53 कैब्रियोलेट में बेहद शानदार फीचर हैं औरइसमें ट्विन स्क्रीन सेट-अप, बर्मेस्टर प्रीमियम साउंड सिस्टम शामिल हैं। ऑल-न्यू मर्सिडीज-एएमजी ई 53 कैब्रियोलेट को भारत में 1.30 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) के रूप में आयात किया जाएगा और सीमित संख्या में बेचा जाएगा।