नई दिल्ली : New Maruti Swift Launch Date : सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Swift के फोर्थ जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। वहीं अब कंपनी ने मारुती स्विफ्ट की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है। जो ग्राहक इस नई SWIFT को खरीदना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप पर विजिट कर बुक कर सकते हैं। इसके लिए 11,000 रुपये टोकन अमाउंट जमा करना होगा।
कंपनी नई Maruti Swift को आगामी 9 मई को लॉन्च करने की तैयारी में है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इस कार के कुछ ख़ास डिटेल्स इंटरनेट पर लीक हो गए हैं। एक रिपोट के मुताबिक नई SWIFT को कंपनी 5 वेरिएंट्स में पेश करेगी। इसमें LXI, VXI, VXI (O), ZXI और ZXI Plus वेरिएंट्स शामिल है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, लॉन्च के वक्त Mauri Swift को CNG पावरट्रेन के साथ पेश नहीं किया जाएगा। हो सकता है बाद में कंपनी इसे सीएनजी के साथ पेश करे।
New Maruti Swift Launch Date : इसके अलावा रिपोर्ट की माने तो नई मारुति स्विफ्ट में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग दिया जा रहा है और ये कार 25 किमी/लीटर तक का माइलेज देगी। नई SWIFT के फ्रंट और रियर बंपर में कुछ बदलाव किए जाने की उम्मीद है। नंबर प्लेट हाउजिंग को और बड़ा किया जा सकता है और इसे कॉन्ट्रॉस्ट ब्लैक एलिमेंट नहीं दिया जाएगा।
इसके अलावा नए डिजाइन का अलॉय व्हील इसके साइड प्रोफाइल को स्पोर्टी लुक देने में मदद करेगा। C-पिलर को भी ब्लैक थीम से सजाया जाएगा। इसके टॉप वेरिएंट में फुली LED लाइट्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी कार की सेफ्टी को भी बेहतर करेगी। इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
New Maruti Swift Launch Date : मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि, नई Maruti Swift में कंपनी 360-डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) देने पर भी विचार कर सकती है। सबसे बड़ा बदलाव पावरट्रेन में देखने को मिलेगा। इसमें K सीरीज के बजाय नया 1.2 लीटर की क्षमता का थ्री-सिलिंडर Z-सीरीज इंजन दिया जाएगा। हाल की में जापान न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (JNCAP) के तहत इसका क्रैश टेस्ट किया गया था। जिसमें नई स्विफ्ट को 4 स्टार रेटिंग मिली है।