Mahindra XUV700 New Price/ Image Credit: Mahindra Auto X Handle
नई दिल्ली: Mahindra XUV700 New Price: देश भर में एक तरफ जहां कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं। वहीं महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV700 के दाम में कटौती की है। महिंद्रा ने पॉपुलर एसयूवी XUV700 के दामों में 75 हजार रुपए की कटौती की है। XUV700 पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में शामिल है। XUV700 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आती है। ऑटोमेकर्स ने हाल ही में XUV700 के Ebony एडिशन को भारतीय बाजार में उतारा है।
यह भी पढ़ें: CG Weather Update: राजधानी में अचानक बदला मौसम का रुख, बदली के साथ शुरू हुई बूंदाबांदी
Mahindra XUV700 New Price: महिंद्रा XUV700 के कुछ वेरिएंट की कीमत में 75 हजार रुपए की कटौती की गई है, तो कुछ वेरिएंट्स की कीमत 45 हजार रुपए कम हो गई है। महिंद्रा की इस पॉपुलर एसयूवी के AX7 L पेट्रोल AT 7S, AX7 L पेट्रोल AT 6S, AX7 L डीजल MT 7S, AX7 L डीजल AT 7S, AX7 L डीजल MT 6S, AX7 L डीजल AT 6S और AX7 L डीजल AWD AT 7S वेरिएंट्स की कीमत में 75 हजार रुपए कम कर दिए गए हैं।
वहीं कंपनी ने XUV700 के पांच वेरिएंट्स AX7 पेट्रोल AT 7S, AX7 पेट्रोल AT 6S, AX7 डीजल AT 7S, AX7 डीजल AT 6S और AX7 डीजल AWD AT 7S की कीमत में 45 हजार रुपए की कटौती की है। इस कार के पेट्रोल और डीजल से चलने वाले एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Mahindra XUV700 New Price: बता दें कि, महिंद्रा XUV700 का Ebony एडिशन इसी महीने मार्च 2025 में ही लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 19.64 लाख रुपए से शुरू है। ये एडिशन टॉप-स्पेक वेरिएंट AX7 औक AX7 L में मार्केट में आया है। महिंद्रा XUV700 एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत में कोई बदलाव न होने की वजह से कार की शुरुआती कीमत में कोई चेंज नहीं आया है। XUV700 की एक्स-शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपए से शुरू है।