Upcoming Electric SUV 2024

Upcoming Electric SUV 2024: नए साल में लॉन्च होगी ये तीन धांसू Electric SUV, खरीदने की प्लानिंग से पहले यहां जानें सभी के डिटेल्स

Upcoming Electric SUV 2024: नए साल में लॉन्च होगी ये तीन धांसू Electric SUV, खरीदने की प्लानिंग से पहले यहां जानें सभी के डिटेल्स

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2023 / 03:28 PM IST
,
Published Date: December 26, 2023 3:28 pm IST

ऑटोमोबाइल न्यूज़। Upcoming Electric SUV 2024: साल खत्म होने में महज कुछ ही दिन रह गए हैं। हर किसी को आने वाले नए साल का बेसर्बी से इंतजार है। नए साल की शुरुआत के साथ देश और दुनिया में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। नए स्मार्टफोन्स के साथ नई कारों का भी लॉन्चिंग होने वाली है। ऐसे में कार लवर्स के लिए ये खबर काम की हो सकती है। अगर आप नए साल में इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें कि आने वाले साल यानी 2024 में कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली है। यहां जानें तीनों Electric SUV के बारे में…

Read more: FD Interest Rate Hike: नए साल से पहले ग्राहकों की मौज ही मौज…, इन बैंकों ने फ‍िर से ब्‍याज दर में की बढ़ोतरी 

Mahindra XUV.e8

Mahindra & Mahindra की ओर से 2024 में कम से कम पांच नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी है। इसमें कंपनी की पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार XUV.e8 शामिल है। Mahindra XUV.e8 का डिजाइन XUV700 जैसा है लेकिन इसे अधिक विकसित तरीके से डिजाइन किया गया है। कैमो पहनने के बावजूद ये इलेक्ट्रिक एसयूवी अपने टेल लैंप डिजाइन को दिखाती है जो इसके आईसी-इंजन वर्जन के समान है। यह नए बोर्न इलेक्ट्रिक INGLO स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर तैयार की जा रही है, जो कई अलग-अलग पावरट्रेन, व्हीलबेस, ट्रैक डायमेंशन और AWD तथा RWD लेआउट को सपोर्ट करता है। सका पावरट्रेन 230bhp से 350bhp की रेंज में पावर आउटपुट दे सकता है।

Tata Punch EV

टाटा मोटर्स आने वाले नए साल 2024 में अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए तैयार है। टाटा देश में 3 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी, जिनमें से सबसे पहले टाटा पंच ईवी शामिल है। माना जा रहा है कि टाटा पंच ईवी को 2024 की पहली तिमाही में पेश किया जाएगा। नया मॉडल GEN 2 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा, जो मूल रूप से ALFA मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म का रिवाइज्ड वर्जन है। यह टियाग और टिगोर ईवी के साथ बैटरी पैक तथा इलेक्ट्रिक मोटर साझा कर सकती है।

Read more:  Bank Holiday in January 2024: नए साल के पहले महीने में पूरे 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट 

MARUTI SUZUKI eVX

मारुति सुजुकी भी नए साल 2024 के अंत में देश में eVX इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रोडक्शन वर्जन लॉन्च करेगी। इलेक्ट्रिक SUV ऑल न्यू स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसमें सिंगल फुल चार्ज पर लगभग 500 किमी की रेंज मिल सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp