नई दिल्ली : Mahindra Thar Roxx Latest Update : वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी नई थार रॉक्स को लॉन्च करने जा रही है। महिंद्रा अपनी अपकमिंग एसयूवी के लिए नए-नए टीजर जारी कर रही है और अब महिंद्रा ने थार रॉक्स का एक और टीज़र जारी किया है। थार रॉक्स में न केवल 5-डोर वर्जन देखने के लिए मिलेगा, बल्कि इसके एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर में भी कई बदलाव देखने के लिए मिलेंगे।
Mahindra Thar Roxx Latest Update : नए टीज़र से पता चला है कि थार रॉक्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पहाड़ी पर उतरने में मदद करने वाला हिल डिसेंट कंट्रोल और लॉक करने वाला रियर डिफरेंशियल मिलेगा। इसके अलावा, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडास, ऑटो होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, दोनों तरफ़ गोलाकार एसी वेंट्स और शानदार म्युज़िक सिस्टम जैसे कई फ़ीचर्स होंगे।
Mahindra Thar Roxx Latest Update : 2024 थार रॉक्स के पहले के टीज़र्स में नए सी-आकार के एलईडी डीआरएल्स और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, नया ग्रिल, गोलाकार फ़ॉग लाइट्स, फेंडर पर जुड़े टर्न इंडीकेटर्स, आगे डोर-माउंटेड ओआरवीएम्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर्स, ड्युअल टोन अलॉय वील्स और पैनारॉमिक सनरूफ़ दिखे थे।
नई थार रॉक्स में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीज़ल इंजन के साथ आएगी, जिसमें पावर थोड़ी ज़्यादा होगी। इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ चलाया जा सकेगा।