Mahindra Thar Discount Offer

Mahindra Thar Discount Offer: Mahindra Thar पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, जल्दी करें कहीं खत्म न हो जाए ऑफर

Mahindra Thar Discount Offer: महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 12 लाख 99 हजार रुपए है जोकि 20 लाख 49 हजार रुपए तक जाती है।

Edited By :  
Modified Date: September 8, 2024 / 04:36 PM IST
,
Published Date: September 8, 2024 4:36 pm IST

नई दिल्ली : Mahindra Thar Discount Offer: अगर आप भी लंबे समय से महिंद्रा थार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी सामने आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि, महिंद्रा थार रॉक्स लॉन्च होने के बाद ही कंपनी महिंद्रा 3 डोर थार पर डिस्काउंट दे रही है। फेस्टिव सीजन के मौके पर हम आपको बताते हैं कि, महिंद्रा थार के अलग-अलग वैरिएंट पर कितनी छूट मिल रही है।

महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 12 लाख 99 हजार रुपए है जोकि 20 लाख 49 हजार रुपए तक जाती है। अब कंपनी की तरफ से थार पर 1 लाख 50 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। यह डिस्काउंट सभी 2WD और 4WD पेट्रोल और डीजल वैरिएंट दोनों पर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Deepika Padukone Baby News: दीपिका पादुकोण ने दिया बेटी को जन्म तो रणवीर सिंह के अरमानों पर फिर गया पानी, कई साल पहले कर रखी थी ये प्लानिंग

किस वैरिएंट पर कितनी मिल रही छूट

Mahindra Thar Discount Offer:  थार के एएक्स ऑप्शनल डीजल मैनुअल 2 व्हील ड्राइव वेरिएंट पर 1.35 लाख रुपए तक का फायदा ग्राहकों को मिल सकता है। वहीं, थार के एलएक्स पेट्रोल ऑटोमैटिक 2व्हील ड्राइव एलएक्स पेट्रोल मैनुअल 4-व्हील ड्राइव, एलएक्स डीजल मैनुअल 2-व्हील ड्राइव, एलएक्स डीजल मैनुअल 4-व्हील ड्राइव, एलएक्स पेट्रोल ऑटोमैटिक 4-व्हील ड्राइव और एलएक्स डीजल ऑटोमैटिक 4-व्हील ड्राइव जैसे वेरिएंट्स पर 1.75 लाख रुपए तक का फायदा दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Adhar and NRC Number: भाजपा के इस फैसले के विरोध में JDU!.. पूछा, ‘एक देश, एक कानून’ के बीच अलग-अलग मापदंड क्यों? जानें क्या था फैसला

Mahindra Thar का पावरट्रेन और फीचर्स

Mahindra Thar Discount Offer:  महिंद्रा थार के पावरट्रेन की बात की जाए तो इसका डीजल इंजन 2184 सीसी और 1497 सीसी है जबकि पेट्रोल इंजन 1997 सीसी का है। यह ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर थार का माइलेज 15.2 किमी/लीटर है। थार 4 सीटर है और लम्बाई 3985 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1820 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2450 (मिलीमीटर) है।

महिंद्रा थार 3-डोर वैरिएंट 3 इंजन विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें 1.5 लीटर CRDe डीजल, 2.2 लीटर mHawk डीजल और 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल शामिल है। 1,.5 लीटर डीजल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है। जबकि 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉकिस विकल्पों के साथ पेश किए जाते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers