Mahindra Thar 5-door revealed ahead of launch: महिंद्रा एंड महिंद्रा घरेलू बाजार में हाल ही में Mahindra Thar के टू-व्हील ड्राइव वेरिएंट को महज 9.99 लाख रुपये के शुरुआती कीमत में पेश किया था। हाल ही में महिंद्रा थार 5 डोर की पहली झलक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जिसके बाद कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है।
अब कंपनी अपने इस मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी के नए 5-डोर वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले इस SUV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, हालांकि ये एसयूवी कैमोफ्लेज़ कवर थी, लेकिन बावजूद इसके गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर से जुड़ी तमाम जानकारियां सामने आई हैं।
नई महिंद्रा थार के फाइव डोर वेरिएंट के वीडियो को युट्यूब चैनल ‘द कार शो’ द्वारा अपलोड किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिद्रा थार के थ्री-डोर मॉडल के ही तर्ज पर इसके 5-डोर मॉडल में भी कंपनी टू-व्हील ड्राइव सिस्टम देगी। बताया जा रहा है कि, इस एसयूवी को 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा।
Mahindra Thar 5-door revealed ahead of launch: ये दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएंगे। मल्टीपल पावरट्रेन कॉन्फिगरेशन इस ऑफ रोडिंग एसयूवी के ग्राहकों के सामने कई विकल्प पेश करेंगे। 5-डोर वर्जन सब-फोर मीटर सेग्मेंट में नहीं आएगी और न ही इसमें छोटा 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा, जैसा कि थ्री-डोर वेरिएंट में मिलता है।