Mahindra Scorpio Classic Boss Edition All Details

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition: त्योहारी सीजन में महिंद्रा ने लॉन्च किया स्कॉर्पियों क्लासिक का बॉस एडिशन, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने Scorpio Classic एसयूवी का एक नया Boss Edition लॉन्च कर दिया है।

Edited By :  
Modified Date: October 21, 2024 / 04:53 PM IST
,
Published Date: October 21, 2024 4:53 pm IST

नई दिल्ली : Mahindra Scorpio Classic Boss Edition: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने Scorpio Classic एसयूवी का एक नया Boss Edition लॉन्च कर दिया है। यह एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर्स के साथ आएगा, जो डीलरशिप लेवल पर एक्सेसरीज के जरिए लगाए जाएंगे। उम्मीद है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन सिर्फ त्योहारी सीजन के लिए ही बिक्री पर होगा।

स्कॉर्पियो बॉस एडिशन का इंजन पावर और गियरबॉक्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन में 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन लगा है। यह इंजन 3,750 आरपीएम पर 130 बीएचपी का अधिकतम पावर और 1,600-2,800 आरपीएम पर 300 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4×4 ड्राइवट्रेन नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Jila Punarvas Samiti Baithak: सात साल बाद होने जा रही जिला पुनर्वास समिति की महत्वपूर्ण बैठक, भू-विस्थापितों की समस्याओं पर होगी चर्चा 

कैसा है बॉस एडिशन का लुक और डिजाइन

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition: महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन एसयूवी के लुक और डिजाइन की बात की जाए तो, नए बॉस एडिशन में बोनट स्कूप, फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप, रियर रिफ्लेक्टर, टेल लैंप, डोर हैंडल, साइड इंडिकेटर्स, रियर क्वार्टर ग्लास और हेडलैंप पर डार्क क्रोम गार्निश दिया गया है। फ्रंट बंपर, रेन वाइजर और ORVM के लिए कार्बन फाइबर कवर पर ऐड-ऑन भी लगाया गया है। एसयूवी में रियर गार्ड भी लगाया गया है जिस पर ब्लैक पाउडर कोटिंग दी गई है।

बॉस एडिशनमें मिलेंगे ये कलर ऑप्शन

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें गैलेक्सी ग्रे, डायमंड व्हाइट, स्टील्थ ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट और रेड रेज जैसे रंग शामिल हैं।

कैसा है नई स्कॉर्पियों का इंटीरियर

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition: एसयूवी में अब रियर पार्किंग कैमरा लगा है जो तंग पार्किंग स्थलों में वाहन को चलाने में मदद करता है। अपहोल्स्ट्री को ब्लैक कलर में बदल दिया गया है, और इसके साथ महिंद्रा की कम्फर्ट किट भी आती है जिसमें तकिए और कुशन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Earthquake In MP: भूकंप के तेज झटके से थर्राया मध्यप्रदेश, लोगों में फैली दहशत, रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई तीव्रता 

स्कॉर्पियों के नए एडिशन के वेरिएंट्स और कीमत

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक दो वेरिएंट – S और S11 में उपलब्ध है। इनकी कीमत 13.62 लाख रुपये से शुरू होकर 17.42 लाख रुपये तक जाती है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers