Mahindra cuts the price of XUV700, know the new price here

Mahindra XUV700 New Price: महिंद्रा ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, इस दमदार XUV की कीमतों में की कटौती, यहां जानें नई कीमत

Mahindra XUV700 New Price: महिंद्रा ने अपनी सबसे पॉपुलर गाड़ियों में से एक XUV700 के दाम में हजारों रुपए की कटौती की है।

Edited By :  
Modified Date: March 28, 2025 / 04:15 PM IST
,
Published Date: March 28, 2025 4:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महिंद्रा ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है।
  • महिंद्रा ने अपनी सबसे पॉपुलर गाड़ियों में से एक XUV700 के दाम में हजारों रुपए की कटौती की है।
  • महिंद्रा XUV700 खरीदने वाले ग्राहकों को 75 हजार रुपए तक के डिस्काउंट दे रही है।

नई दिल्ली: Mahindra XUV700 New Price: भारतीय बाजारों में वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा कर रही है। कई कंपनियों ने 1 अप्रैल 2025 से अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। सभी कंपनियों द्वारा वाहनों की कीमत में की जा रही बढ़ोतरी के बीच महिंद्रा ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। महिंद्रा ने अपनी सबसे पॉपुलर गाड़ियों में से एक XUV700 के दाम में हजारों रुपए की कटौती की है। महिंद्रा XUV700 खरीदने वाले ग्राहकों को 75 हजार रुपए तक के डिस्काउंट दे रही है। ये दमदार कार डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है। दूसरी तरफ महिंद्रा ने इस कार के अलावा सभी मॉडल्स की कीमत में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission DA Hike Order News Today: सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दी नवरात्रि की सौगात, महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश, मिलेगा इतने महीने का एरियर

महिंद्रा XUV700 के इन वेरिएंट्स की कीमतों में हुई कटौती

Mahindra XUV700 New Price: महिंद्रा XUV700 के कुछ वेरिएंट में 45 हजार रुपए और कुछ वेरिएंट में 75 हजार रुपए की कटौती कंपनी की तरफ से की गई है। XUV700 6-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में मार्केट में शामिल है। कंपनी ने दोनों ही ले-आउट की कीमत घटाई है।

महिंद्रा XUV700 के AX7 AT 7-सीटर FWD, AX7 AT 6-सीटर और AX7 AT 7-सीटर AWD की कीमत में 45 हजार रुपए कम कर दिए हैं। इसके अलावा AX7 L के पांचों ट्रिम्स की कीमत में 75 हजार रुपए की कटौती की गई है। इसमें केवल हाल ही में लॉन्च हुआ XUV700 का Ebony एडिशन शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें: Samvida Karmi Niyamitikaran Latest News: संविदाकर्मियों की नियमितीकरण को लेकर सीएम ने की बड़ी घोषणा, छात्रों-युवाओं के लिए किया ये ऐलान 

पेट्रोल वेरिएंट कीमतों में भी कंपनी ने की कटौती

Mahindra XUV700 New Price: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, महिंद्रा XUV700 के 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के केवल चार ट्रिम्स की कीमत में कटौती की गई है। महिंद्रा XUV700 में AX7 ऑटोमेटिक के 6 और 7-सीटर वेरिएंट्स की कीमत 45 हजार रुपए कम की गई है। वहीं कंपनी ने XUV700 के AX7 L ऑटोमेटिक के 6 और 7-सीटर वेरिएंट्स की कीमत 75 हजार रुपए घटाई है। XUV700 के टर्बो-पेट्रोल इंजन के मैनुअल ट्रिम्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे इस कार की शुरुआती कीमत में कोई चेंज नहीं आया है।