नई दिल्ली। हीरो इलेक्ट्रिक और महिंद्रा समूह ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को ऑप्टिमा नाम से लॉन्च किया गया है। यह स्कूटर मध्यप्रदेश के पीथमपुर स्थित प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जा रहा है दोनों कंपनियों ने हाल ही में अपनी पार्टनरशिप की घोषणा की थी। यह पार्टनरशिप 5 सालों के लिए है जिसमें करीब 150 करोड़ रूपये का निवेश किया गया है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
महिंद्रा समूह के साथ हुई इस पार्टनरशिप की मदद से हीरो इलेक्ट्रिक हर साल करीब 10 लाख इलेक्ट्रिक वीकल्ज के प्रॉडक्शन का टारगेट सेट किया है। पार्टनरशिप के तहत दोनों कंपनियां मिलकर इलेक्ट्रिक टू वीलर्स के लिए सप्लाई चेन भी डिवेलप करेंगी।
पढ़ें- अमेरिकी वायु सेना ने 9 कर्मियों को धार्मिक आधार पर कोविड टीकाकरण नियम में छूट दी
रेंज और कीमत
प्राइस रेंज के हिसाब से यह स्कूटर बढ़िया रेंज ऑफऱ करता है। सिंगल चार्ज पर आपको यह स्कूटर 82 किमी तक की रेंज दे सकता है। इसमें BLDC मोटर के जरिए 550 W का पावर मिलता है और इसे फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है। बात करें ब्रेकिंग की तो इसमें फ्रंट ब्रेक ड्रम, रियर ब्रेक ड्रम आपको मिलता है। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा HX एक्स-शोरूम कीमत 55,580 रुपए (एक्स-शोरूम) है। इस स्कूटर को आप 4 कलर्स वेरियंट्स में खरीद सकते हैं जिसमें ब्लू, ग्रे, रेड और वाइट कलर ऑप्शन शामिल हैं।
पढ़ें- बारिश के बाद भूस्खलन से 14 लोगों की मौत, 35 घायल.. कई लापता
फीचर्स
हीरो इलेक्ट्रिक ने ऑल-न्यू ऑप्टिमा स्कूटर को पिछले साल दिसंबर में पेश किया था और इसके बाद से ही ऑप्टिमा के लॉन्च की कयास लगाए जा रहे थे। इस स्कूटर में कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं। ऑप्टिमा इलेक्ट्रिक स्कूटर क्रूज कंट्रोल फीचर से लैस है और यह फीचर स्कूटर ड्राइव कर रहे व्यक्ति को एक समान स्पीड देता है।
पढ़ें- अमेरिकी वायु सेना ने 9 कर्मियों को धार्मिक आधार पर कोविड टीकाकरण नियम में छूट दी
इस फीचर की खूबी है कि राइडर अपनी सुविधा के मुताबिक स्पीड सेट सकता है। स्कूटर में इस क्रूज फंक्शन को एक्टिव करने के लिए क्रूज कंट्रोल बटन भी दिया गया है जिसे एक्टिव करने के बाद, स्पीडोमीटर में क्रूज का सिंबल दिखाई देता है और इसे ब्रेकिंग या थ्रॉटल के जरिए अपनी सुविधानुसार कभी भी एक्टिवेट किया जा सकता है।