नई दिल्ली : Make-in-India Range Rover Sport : रेंज रोवर ने देश में पहली मेड-इन-इंडिया रेंज रोवर स्पोर्ट SUV लॉन्च कर दी है। रेंज रोवर स्पोर्ट SUV को दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। 2025 अपडेट के साथ, इस लग्जरी SUV को नए फीचर्स और एक्सटीरियर पेंट स्कीम भी दिया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.45 करोड़ रुपए तय की गई है। बता दें कि अपने पुराने मॉडल की तुलना में इसकी कीमत 5 लाख रुपए ज्यादा है।
2025 रेंज रोवर स्पोर्ट में 3.0-लीटर पेट्रोल और इतनी ही कैपेसिटी वाले डीजल इंजन के साथ सिंगल टॉप-स्पेक डायनेमिक HSE वैरिएंट में हो सकता है। कलर ऑप्शन के लिए इस SUV में पांच एक्सटीरियर पेंट स्कीम को कस्टमाइज किया जा सकता है। इसमें फूजी व्हाइट, सेंटोरिनी ब्लैक, जिओला ग्रीन, वेरेसिन ब्लू और चारेंटे ग्रे शामिल हैं।
Make-in-India Range Rover Sport : फीचर्स की बात करें इस SUV में रेंज रोवर स्पोर्ट हेड-अप डिस्प्ले, 13.1-इंच पिवी प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एयर प्यूरीफायर, डायनेमिक एयर सस्पेंशन, एडॉप्टिव ऑफ-रोड क्रूज कंट्रोल, नए डिजिटल LED हेडलैंप और 13.7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ-साथ कई अन्य फीचर्स दिए हैं।
इस SUV के लॉन्च इवेंट पर JLR इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजन अंबा ने कहा कि लेटेस्ट रेंज रोवर स्पोर्ट सेगमेंट में एक नया स्टैंडर्ड स्थापित करता है। यह हमारे सबसे एडवांस्ड और डायनामिकली कैपेबल व्हीकल में से एक है। इसकी सेमी-एनिलिन लेदर सीट, मसाज फ्रंट सीट और हेड-अप डिस्प्ले जैसे नए फीचर्स की शुरूआत के साथ हमारे ग्राहकों को रेंज रोवर स्पोर्ट में कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी का एक शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा।