Harley-Davidson X400 Roadster

भूल जाएंगे बुलेट, अब Harley-Davidson लेने का सपना होगा पूरा, मात्र इतने रुपए घर लाएं ड्रीम बाइक

Harley-Davidson X400 Roadster: हार्ले से हट गया पर्दा, जल्द होगी भारत में लॉन्च, टीज़र जारी, जानें फीचर्स और कीमत

Edited By :  
Modified Date: May 26, 2023 / 04:33 PM IST
,
Published Date: May 26, 2023 4:33 pm IST

Harley-Davidson X400 Roadster: हार्ले डेविडसन ने अपनी नई बाइक Harley-Davidson X400 Roadster से पर्दा हटा दिया है। इसका निर्माण कंपनी ने हीरो मोटोरकॉर्प के साथ पार्टनरशिप में बनाया गया है। यह मार्केट में रॉयल एनफील्ड को टक्कर दे सकती है। हार्ले डेविडसन एक्स400 शानदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजारों में जल्द एंट्री लेने वाली है। इसका ऑफिशियल टीज़र जारी हो चुका है। इसकी डिजाइन, फीचर्स और कई जानकारी से पर्दा हट चुका है।

Harley-Davidson X400 Roadster: अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बाइक की कीमत रॉयल एनफील्ड 350सीसी से 50-80 हजार रुपये अधिक हो सकती है। बेस मॉडल 2.5 लाख रुपये और टॉप मॉडल 3 लाख रुपये तक हो सकती है। बाइक में नया 440cc सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन जोड़ा गया है, जो 30bhp पॉवर और 30Nm पीक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा। 6-गियरबॉक्स मिल सकता है।

Harley-Davidson X400 Roadster: मोटरसाइकिल में एलईडी लाइटिंग दी गई है। साथ ही अलॉय व्हील्स दिया है। इसका मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, राउन्ड हेडलाइट और स्पिडो के टॉप पर हेडलाइट दिया गया है। हेडलाइट्स पर रिंग जैसा दिखने वाला एलईडी प्रोजेक्टर दिया गया है। एलईडी हेडलैंप में “Harley Davidson” बैज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- अगले महीने की पहली तरीख को बदल जाएंगे ये नियम, जनता की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी से माफी की मांग, विपक्ष ने सरकार से पूछे नौ सवाल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें