Kia Seltos New Variants: Kia ने लॉन्च किए Seltos के पांच नए वेरिएंट, कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ जानें यहां

Kia Seltos New Variants: किआ ने अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर कार स्लेटोस के पांच नए डीजल-6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट लॉन्च किए है।

  •  
  • Publish Date - January 19, 2024 / 04:30 PM IST,
    Updated On - January 19, 2024 / 04:30 PM IST

नई दिल्ली : Kia Seltos New Variants: वाहन निर्माता कंपनी किआ ने अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर कार स्लेटोस के पांच नए डीजल-6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट लॉन्च किए है। सेल्टोस के यह भी वेरिएंट टेक लाइन ट्रिम्स पर बेस्ड हैं। किआ सेल्टोस की कीमत 11,99,900 रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। हल ही में लोच हुए पांच नए वेरिएंट के साथ अब सेल्टोस कुल 24 वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है। सेल्टोस के मौजूदा मॉडल को जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था, तब से इसकी कुल 65,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : Covid-19 Cases in India: कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, पिछले 24 घंटे में सामने आए डरा देने वाले आंकड़े, जानें कितने लोग मिले संक्रमित 

पांच नए वेरिएंट और कीमत

Kia Seltos New Variants:  1.5l CRDi VGT Diesel, 6MT के साथ HTE वेरिएंट की कीमत- 11,99,900 रुपए

HTK वेरिएंट की कीमत- 13,59,900 रुपए

HTK+ वेरिएंट की कीमत- 14,99,900 रुपए

HTX वेरिएंट की कीमत- 16,67,900 रुपए

HTX+ वेरिएंट की कीमत- 18,27,900 रुपए है।

यह भी पढ़ें : Supreme Court: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाली के खिलाफ दायर याचिका खारिज, कोर्ट ने लगाया 1 लाख का जुर्माना 

32 सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है किआ सेल्टोस

Kia Seltos New Variants:  बता दें कि सेल्टोस में 1.5 डीजल इंजन के अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। नई सेल्टोस 32 सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है, जिसमें 15 हाई-सेफ्टी फीचर्स (स्टैंडर्ड) और 17 लेवल 2 ADAS के फीचर्स हैं। एसयूवी में 26.04 सेमी फुल डिजिटल क्लस्टर और 26.03 सेमी एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन, डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर और डुअल-स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं। इसमें डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सेल्टोस को भारत में पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से सेल्टोस की घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में 6 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई। किआ इंडिया के कुल घरेलू डिस्पैच में सेल्टोस का योगदान 51% से अधिक है। किआ कॉर्पोरेशन के लिए सेल्टोस सबसे बड़े ब्रांडों में से एक है, ग्लोबल लेवल पर बिकने वाली प्रत्येक 10 किआ कारों में से 1 सेल्टोस होती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp