नई दिल्ली: Kawasaki Launches Power full Off Road Bike भारतीय बाजार में इन दिनों नए बाइक्स की होड़ लगी हुई है। इसी कड़ी में Kawasaki ने अपनी दमदार ऑफ-रोड बाइक MY22L KLX450R को लॉन्च किया है। KLX450R एक खास ऑफ-रोड रेस मशीन है, जो क्लास लीडिंग 4-स्ट्रोक इंजन से लैस है। इसे अधिक लो-एंड torque के लिए ट्वीक किया गया है और इसे विशेष वाइड-रेशियो 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने Kawasaki MY22L KLX450R की कीमत से शुरू की है।
Kawasaki Launches Power full Off Road Bike KLX450R को सबसे कठिन ऑफ-रोड रेसिंग के में परफॉर्म करने की क्षमता के साथ बनाया गया है और यह विभिन्न इलाकों में शानदान कंट्रोल दिखाती है। लंबी दूरी के सफर के दौरान राइडर की थकान को कम करने के लिए सस्पेंशन को कठोर स्थिति के लिए भी ट्यून किया गया है। Kawasaki motorcycles ने बताया कि कंपनी की लेटेस्ट ऑफ-रोड बाइक MY22L KLX450R की शुरुआती कीमत 8,99,00 रुपए होगी. ग्राहकों को बाइक की डिलीवरी जनवरी, 2022 के अंत से मिलने लगेगी।
इंडिया कावासाकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि कंपनी के मोटरसाइकिल में पावर और ग्रेस दोनों ही हैं, इसलिए यह अन्य बाइक से अलग अपनी पहचान बनाते हैं। इसकी मुख्य वजह डिजाइन के समय ही अपनाए गए कुछ गाइडिंग प्रिंसिपल्स हैं। कंपनी ने बताया कि कावासाकी अपने Rideology प्रिंसिपल पर पूरा फोकस रखती है, जो एक राइडर्स के लिए बनाया प्रिंसिपल है। इसके मुताबिक कंपनी के बाइक हमेशा चलाने में मजेदार हों और राइडर को पूरा कंट्रोल देती हों। यह प्रिंसिपल कंपनी के कई प्रमुख मशीनों के निर्माण में सहायक रहा है और आगे भी कावासाकी मोटरसाइकिलों के भविष्य के निर्माण का मार्गदर्शन जारी रखेंगे।
Read More: सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी