Kawasaki KLX230 Price And Features

Kawasaki KLX230 Price And Features: Kawasaki ने लॉन्च की अपनी दमदार बाइक, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Kawasaki KLX230 Price And Features: बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी नई बाइक KLX230 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

Edited By :  
Modified Date: December 29, 2024 / 05:07 PM IST
,
Published Date: December 29, 2024 5:04 pm IST

नई दिल्ली : Kawasaki KLX230 Price And Features: बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी नई बाइक KLX230 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की लॉन्चिंग के साथ ही ये इंडियन मार्केट में बिकने वाली सबसे महंगी रोड-लीगल डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल बन गई हैKawasaki KLX230 की पावर और फीचर्स काफी दमदार है। भारत में कावासाकी KLX230 की एक्स-शोरूम प्राइस 3.30 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें : Korba Crime News: कोरबा में पुलिस के 6 जवान सस्पेंड.. SP के एक्शन से अमले में हड़कंप, डीजल चोरी की वारदात से जुड़ा है पूरा मामला..

Kawasaki KLX230 की पावर

Kawasaki KLX230 Price And Features: कावासाकी KLX230 में 233 cc एयर-कूल्ड मोटर लगी है। बाइक में लगी इस मोटर से 8,000 rpm पर 18.1 hp की पावर मिलती है और 6,400 rpm पर 18.3 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। बाइक के इंजन के साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स भी लगा है। देखा जाए तो इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी कुछ कम है। इस बाइक में 7.6 लीटर तक पेट्रोल भरवाया जा सकता है। इस बाइक के फ्रंट में 37 mm का टेलीस्कोपिक फॉर्क और रियर में 250 mm का मोनोशॉर्क लगा है।

यह भी पढ़ें : Harda Crime News: पति ने पेट्रोल डालकर पत्नी को जिंदा जलाया, हैवानियत देख इलाके में फैली सनसनी, जानें क्या है पूरा मामला

Kawasaki KLX230 के फीचर्स

Kawasaki KLX230 Price And Features: कावासाकी की इस न्यू बाइक में लिमिटेड फीचर्स दिए गए हैं। इस मोटरसाइकिल में मोनोटॉन LCD लगी है, जिससे ब्लूटूथ को कनेक्ट किया जा सकता है। इस बाइक में डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है। बाइक में 880 mm की एक लंबी सीट दी गई है। कावासाकी की इस मोटरसाइकिल में एक छोटी सीट का ऑप्शन भी मिलता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers