Jeep Compass Sandstorm Edition Price features and all details

Jeep Compass Sandstorm Edition Launch: लॉन्च हुआ Jeep Compass का Sandstorm Edition, नए फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन, जानें कितनी है कीमत

Jeep Compass Sandstorm Edition Launch: जीप कंपास का नया सैंडस्टॉर्म एडिशन लॉन्च हो गया है। जीप कंपास सैंडस्टॉर्म एडिशन एक 5-सीटर प्रीमियम

Edited By :  
Modified Date: March 18, 2025 / 03:42 PM IST
,
Published Date: March 18, 2025 2:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जीप कंपास का नया सैंडस्टॉर्म एडिशन लॉन्च हो गया है।
  • जीप कंपास सैंडस्टॉर्म एडिशन एक 5-सीटर प्रीमियम एसयूवी है।
  • इस नए मॉडल में पहले की तुलना में ज्यादा एसेसरीज दी गई हैं।

नई दिल्ली: Jeep Compass Sandstorm Edition Launch: जीप कंपास का नया सैंडस्टॉर्म एडिशन लॉन्च हो गया है। जीप कंपास सैंडस्टॉर्म एडिशन एक 5-सीटर प्रीमियम एसयूवी है। इस नए मॉडल में पहले की तुलना में ज्यादा एसेसरीज दी गई हैं। नए एडिशन में कई लेटेस्ट फीचर्स को भी शामिल किया गया है। जीप कंपास का ये लिमिटेड एडिशन मॉडल है. ये कार तीन वेरिएंट्स के साथ बाजार में उतारी गई है- स्पोर्ट्स, लॉन्गिट्यूड और लॉन्गिट्यूड (O)।

यह भी पढ़ें: Anganwadi Workers Latest News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी, होली के बाद खुला खुशियों का पिटारा, अब हर महीने खाते में आएंगे इतने हजार रुपए 

Jeep Compass के नए एडिशन में मिलेंगे खास फीचर्स

Jeep Compass Sandstorm Edition Launch:  बता दें कि, जीप कंपास के इस नए मॉडल को सैंडस्टॉर्म थीम के साथ लाया गया है। इस कार में प्रोग्रामेबल एंबिएंट लाइटिंग दी गई है। गाड़ी में फ्रंट एंड रियर डैश कैम लगा है। इस कार के साइड में स्पेशल बैज भी लगा है, जो सैंडस्टॉर्म थीम को दिखाता है। इस एसयूवी के बोनेट में काफी बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही गाड़ी को अलग लुक देने के लिए जीप कंपास के इंटीरियर को भी थीम के मुताबिक चेंज किया गया है।

यह भी पढ़ें: Tata Car Price: कार खरीदने की सोच रहे लोगों को बड़ा झटका, अब इस कंपनी ने भी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का किया ऐलान 

जीप कंपास की डिजाइन में किया गया बदलाव

Jeep Compass Sandstorm Edition Launch:  जीप कंपास के इंटीरियर और एक्सटीरियर के डिजाइन में बदलाव करने के अलावा ऑटोमेकर्स ने इस कार में कोई मैकेनिकल चेंज नहीं किया है। इस एसयूवी में पहले की तरह ही 2.0-लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन लगा है, जिससे 3,750 rpm पर 170 hp की पावर मिलती है और 1,750 से 2,500 rpm पर 350 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। ये कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है।

यह भी पढ़ें: Shivraj Singh Chouhan News Today: सदन से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, कहा- अब मेरा पूरा समय सेवा में लगाउंगा, जानिए क्या है प्लानिंग

कितनी है नए मॉडल की कीमत

Jeep Compass Sandstorm Edition Launch:  जीप कंपास के स्पोर्ट्स वेरिएंट में बाकी मॉडल की तुलना में छोटी टचस्क्रीन दी गई है, लेकिन इस कार में मिल रहे बाकी फीचर्स इस गाड़ी को वैल्यू फॉर मनी बनाते हैं। इस 5-सीटर प्रीमियम एसयूवी की एक्स-शोरूम प्राइस 18.99 लाख रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप-वेरिएंट की कीमत 30 लाख रुपए तक जाती है।

जीप कंपास सैंडस्टॉर्म एडिशन में कौन-कौन से नए फीचर्स दिए गए हैं?

जीप कंपास सैंडस्टॉर्म एडिशन में प्रोग्रामेबल एंबिएंट लाइटिंग, फ्रंट एंड रियर डैश कैम, स्पेशल साइड बैज और सैंडस्टॉर्म थीम के अनुसार इंटीरियर्स में बदलाव जैसे नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।

Jeep Compass Sandstorm Edition की कीमत क्या है?

Jeep Compass Sandstorm Edition की एक्स-शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 30 लाख रुपये तक जाती है।

Jeep Compass Sandstorm Edition में क्या मैकेनिकल बदलाव किए गए हैं?

Jeep Compass Sandstorm Edition में मैकेनिकल रूप से कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह 2.0-लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन और 170 hp की पावर के साथ टॉर्क मिलता है।

Jeep Compass Sandstorm Edition में कितने वेरिएंट्स उपलब्ध हैं?

Jeep Compass Sandstorm Edition तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है - स्पोर्ट्स, लॉन्गिट्यूड और लॉन्गिट्यूड (O)।

Jeep Compass Sandstorm Edition का इंटीरियर्स कैसा है?

Jeep Compass Sandstorm Edition का इंटीरियर्स सैंडस्टॉर्म थीम के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है, जिसमें एंबिएंट लाइटिंग और स्पेशल डैशबोर्ड बदलाव शामिल हैं।