Jawa 42 Updated Version : जावा ने भारत में लॉन्च की अपनी नई बाइक Jawa 42, कीमत और डिटेल्स जानें यहां

Jawa 42 Updated Version : दोपहिया वहां निर्माता कंपनी जावा येजदी मोटरसाइकिल ने भारत में पडेटेड जावा 42 को लॉन्च कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - August 13, 2024 / 04:45 PM IST,
    Updated On - August 13, 2024 / 04:45 PM IST

नई दिल्ली : Jawa 42 Updated Version : दोपहिया वहां निर्माता कंपनी जावा येजदी मोटरसाइकिल ने भारत में पडेटेड जावा 42 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.73 लाख रुपए तय की गई है। कंपनी ने इस बाइक में कई मैकेनिकल चेंजेस के साथ कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। बाइक में अभी भी 294.7cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है। हालांकि, इसमें कुछ इंटरनल चेंजेस किए गए हैं। इसे J-पैंथर कहा जाता है। यह 27bhp का पावर बनाता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें असिस्ट और स्लिप क्लच भी है।

यह भी पढ़ें : Coal Mines Recruitment 2024: कोल माइंस में जॉब का शानदार मौक़ा.. 130 पदों पर निकली भर्ती, टाइपिंग वालों को मिलेगी प्राथमिकता, जानें वेतन और सुविधा

इंजन की कैपेसिटी के साथ इसकी कूलिंग को किया गया बेहतर

Jawa 42 Updated Version : नई बाइक के बारे में जानकारी देते हुए जावा ने बताया कि, इस इंजन में टॉर्क का व्यापक प्रसार मिलता है। इसका लो-एंड परफॉरमेंस भी बढ़िया है। कंपनी ने इंजन की कैपेसिटी के साथ इसकी कूलिंग को भी बेहतर कर दिया है। ये इंजन आउटगोइंग बाइक की यूनिट की तुलना में बहुत ज्यादा रिफायन है। ट्रांसमिशन को स्मूद किया गया है। वहीं, पहले से तीसरे गियर में रिस्पॉन्सिवनेस सुनिश्चित करने के लिए ट्यूनिंग को बदला गया है। चौथे से छठे गियर तक ट्यूनिंग ऐसी है कि एक मजबूत मिड-रेंज और बेहतर टॉप-एंड परफॉरमेंस मिलती है।

लुक के मामले में ये अपने पुराने मॉडल जैसी ही दिखाई देती है। बाइक में गोल हेडलाइट, टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक और एक घुमावदार रियर फेंडर दिए हैं। हालांकि, पहले से बेहतर आराम के लिए सीट को ट्वीक किया गया है। बॉडीवर्क के नीचे एक डबल क्रैडल फ्रेम है जिसे टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर द्वारा सस्पेंड किया गया है। सस्पेंशन हार्डवेयर पुराने जैसे ही मिलेंगे। कम्प्रेशन और रिबाउंड डंपिंग को चेंज किया गया है। इसमें एलॉय व्हील दिए हैं। वहीं, ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए हैं।

यह भी पढ़ें : Aadhar Card New Rules 2024: आधार कार्ड पर बड़ा अपडेट, अब आसानी से नहीं बदलवा सकेंगे जन्मतिथि और नाम, सरकार ने लागू नए नियम

इन दो बाइक्स से होगा मुकाबला

Jawa 42 Updated Version : 2024 जापा 42 राइडर्स की नई जनरेशन के लिए तैयार की गई है, जो स्टाइल से समझौता नहीं करना चाहते और शानदार परफॉरमेंस चाहिए। इसे पैलेट अब मैट और ग्लॉस दोनों कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसमें कुल 14 कलर्स मिलेंगे। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp