Hyundai Motor to exit Russia: दक्षिण कोरियाई ऑटो दिग्गज कंपनी हुंडई रूस में अपना कारोबार बंद करने वाली अगली वाहन निर्माता कंपनी होगी। यूरोपीय मीडिया की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, हुंडई और एक कजाख कंपनी के बीच एक सौदा चल रहा है जिसे स्थानीय सरकार से अनुमोदन मिलना बाकी है। बातचीत अंतिम चरण में है और रूसी अधिकारियों से हरी झंडी मिलते ही ब्रांड की बाजार से विदाई करने का रास्ता साफ हो जाएगा।
RBI में बम्पर भर्तियां, ग्रेड-बी समेत भरे जायेंगे 291 खाली पद, जानें कब तक कर सकेंगे अभ्यर्थी आवेदन
हुंडई ने 2022 में रूस में अपने कामकाज को रोक दिया था। ऐसे में एक औपचारिक एक्जिट की खबर शायद ही हैरानी की बात लगे। यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद, कई अन्य वाहन निर्माताओं की तरह, हुंडई ने यह फैसला लिया। इस युद्ध के बाद रूस पर कई आर्थिक प्रतिबंध और व्यापार प्रतिबंध लगाए गए थे।
मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 8 मई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत, फिर बताई मोदी की साजिश
Hyundai Motor to exit Russia: ऐसी संभावना जताई जा रही है कि रूस से हुंडई की औपचारिक रूप से विदाई कुछ हफ्तों के भीतर हो जाएगी। जिसके बाद हुंडई को रूस के लिए आवंटित किए गए संसाधन और धन मिलेगा, जिसका इस्तेमाल दुनिया के अन्य बाजारों में किया जा सकेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि रूस से बाहर निकलने की औपचारिकता के बाद हुंडई अपना फोकस और फंड किस बाजार में डालेगी है।