Publish Date - February 5, 2024 / 06:08 PM IST,
Updated On - February 5, 2024 / 06:08 PM IST
Hyundai i20 Sportz (O) variant launched: क्या आप भी 10 लाख से कम की बजट में बेस्ट कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर बड़े काम की है। दरअसल, हुंडई ने अपनी पॉपुलर i20 फेसलिफ्ट का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। लॉन्च हुआ नया मॉडल i20 का Sportz (O) ट्रिम है जो बेस स्पोर्ट्ज ट्रिम की तुलना में 35,000 रुपये अधिक महंगा है। यहां जाने नए मॉडल की कीमत और खासियत…
भारत में हुंडई ने i20 हैचबैक का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इस नये स्पोर्टज (ओ) वेरिएंट की कीमत 8.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसे सिंगल और डुअल टोन में खरीदा जा सकता है। हालांकि डुअल-टोन कलर ऑप्शन में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है, जो 8.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
हुंडई i20 स्पोर्टज़, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है।
यह इंजन 82 बीएचपी की पॉवर और 115 एनएम का टार्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
नया वेरिएंट स्पोर्टज़ ट्रिम पर बेस्ड है, वहीं इसकी पोजिशन टॉप-स्पेक एस्टा ट्रिम के समान है।
स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट में तीन एक्स्ट्रा फीचर्स की पेशकश की गई है, जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक वायरलेस चार्जर और डोर के आर्मरेस्ट पर एक लेदरेट फिनिश मिलती है।
अपग्रेडेड स्पोर्टज़ (O) वेरिएंट, स्टैंडर्ड स्पोर्टज़ ट्रिम की तुलना में 35,000 रुपये प्रीमियम प्राइस पर उपलब्ध है।