Hyundai i20 Sportz (O): हुंडई i20 का नया मॉडल लॉन्च, यहां देखें कीमत और खासियत

Hyundai i20 Sportz (O): हुंडई i20 का नया मॉडल लॉन्च, यहां देखें कीमत और खासियत Hyundai i20 Sportz (O) variant launched

  •  
  • Publish Date - February 5, 2024 / 06:08 PM IST,
    Updated On - February 5, 2024 / 06:08 PM IST

Hyundai i20 Sportz (O) variant launched: क्या आप भी 10 लाख से कम की बजट में बेस्ट कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर बड़े काम की है। दरअसल, हुंडई ने अपनी पॉपुलर i20 फेसलिफ्ट का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। लॉन्च हुआ नया मॉडल i20 का Sportz (O) ट्रिम है जो बेस स्पोर्ट्ज ट्रिम की तुलना में 35,000 रुपये अधिक महंगा है। यहां जाने नए मॉडल की कीमत और खासियत…

Read more: Akshay Kumar Shambhu Song Released: एक बार फिर भोलेनाथ के अवतार में छाए अक्षय कुमार, खुद गाया ‘शंभू’ गाना, देखें वीडियो 

Hyundai i20 Sportz (O) की कीमत (Hyundai i20 Sportz (O) Price) 

भारत में हुंडई ने i20 हैचबैक का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इस नये स्पोर्टज (ओ) वेरिएंट की कीमत 8.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसे सिंगल और डुअल टोन में खरीदा जा सकता है। हालांकि डुअल-टोन कलर ऑप्शन में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है, जो 8.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Read more: Realme Valentine’s Day Sale: कल से शुरू हो रहा धमाकेदार सेल… बेहद सस्ते में मिलेंगे ये धांसू स्मार्टफोन, वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को कर सकते हैं गिफ्ट 

Hyundai i20 Sportz (O) के फीचर्स (Hyundai i20 Sportz (O) features)

  • हुंडई  i20 स्पोर्टज़, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है।
  • यह इंजन 82 बीएचपी की पॉवर और 115 एनएम का टार्क जनरेट करने में सक्षम है।
  • इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • नया वेरिएंट स्पोर्टज़ ट्रिम पर बेस्ड है, वहीं इसकी पोजिशन टॉप-स्पेक एस्टा ट्रिम के समान है।
  • स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट में तीन एक्स्ट्रा फीचर्स की पेशकश की गई है, जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक वायरलेस चार्जर और डोर के आर्मरेस्ट पर एक लेदरेट फिनिश मिलती है।
  • अपग्रेडेड स्पोर्टज़ (O) वेरिएंट, स्टैंडर्ड स्पोर्टज़ ट्रिम की तुलना में 35,000 रुपये प्रीमियम प्राइस पर उपलब्ध है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp