नई दिल्ली: Huawei’s hybrid car charger भारतीय कार बाजार सहित दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड ताबड़तोड़ बढ़ रही है। कस्टमर्स की डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां ने भी कई तरह की इलेक्ट्रिक गाड़ियां बाजार में लॉन्च कर रही है। लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि एक बार बैटरी डिस्चार्ज होने पर चार से पांच घंटे तक का समय लग जाता है। लेकिन अब इलेक्ट्रिक कार पसंद करने वालों की ये समस्या खत्म होने वाली है। चीन की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Huawei एक ऐसी चार्जिंग तकनीक लाने वाली है जिससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की इंडस्ट्री पूरी तरह बदल जाएगी।
Huawei’s hybrid car charger रिपोर्ट के मुताबिक, हुवावे की यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी 5 मिनट की चार्जिंग में ही गाड़ी को 200 किलोमीटर की रेंज के लिए तैयार कर देगी। इस बात का खुलासा हुवावे के सीनियर एग्जीक्यूटिव वांग चाउ ने किया है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने 2021 में एक स्मार्ट ड्राइविंग सलूशन की शुरुआत की थी, जिसके जरिए बैटरी को 10 मिनट की चार्जिंग में 200 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज के लिए तैयार किया जाता है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ सालों में कंपनी की योजना चार्जिंग समय को 5 मिनट तक ले जाने की है।
वहीं, भारतीय बाजार में अडाणी टोटल गैस लिमिटेड ने अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन शुरू करने के साथ इस सेक्टर में एंट्री कर ली है। इसके लिए अडाणी ग्रुप और फ्रांस की ऊर्जा कंपनी टोटलएनर्जीज एसई ने पार्टनरशिप की है। अडाणी टोटल ने एक बयान में कहा कि यह चार्जिंग स्टेशन अहमदाबाद के मणिनगर में एटीजीएल के सीएनजी स्टेशन पर शुरू किया गया है।
कंपनी के अनुसार, यह ईवी चार्जिंग स्टेशन इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ चार्जिंग सुविधा और सुविधाजनक तरीके से डिजिटल मंच के इस्तेमाल में सक्षम बनाएगा। इसी के साथ कंपनी का टारगेट देश भर में 1,500 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने का है।
Read More: सोने के दाम में फिर आई गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, खरीदनें से पहले जान लें नए रेट्स