नई दिल्ली: Honda Activa 110cc Launch: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपनी सबसे सक्सेसफुल स्कूटर Honda Activa 110 को लांच कर दिया है। इस गाड़ी का इंतजार काफी समय से ग्राहकों को था। कंपनी की तरफ से नई एक्टिवा में काफी कुछ बदलाव किया है और ईसिस वजह से एक्टिवा के माइलेज में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। कंपनी ने इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया 4.2-इंच TFT डिस्प्ले भी दिया है, जिसकी मदद से आप कॉल टेक्स्ट अलर्ट और नेविगेशन फीचर्स का इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे।
Honda Activa 110cc Launch: इस स्कूटर के डिज़ाइन और स्टाइल की बात करें तो इसको पहले से काफी आकर्षक और प्रीमियम लुक देने की कोशिश की गई है, वहीं नई ग्राफिक्स और कलर ऑप्शन को भी एड किया गया है। इसके अलावा इसमें बड़ी अंडरसीट स्टोरेज, USB चार्जिंग पोर्ट, स्मार्ट की टेक्नोलॉजी, जैसे गजब के फीचर्स को जोड़ा गया है।
इस स्कूटर में डिजिटल-एनालॉग कंसोल के साथ-साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, LED हेडलाइट्स और DRLs जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इस स्कूटर में CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम), स्टेबल और संतुलित राइडिंग के लिए बेहतर सस्पेंशन जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं।
Honda Activa 110cc Launch: Honda Activa 110 में 109.51सीसी सिंगल-सिलेंडर PGM-Fi इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो पहले से अधिक फ्यूल-एफिशिएंट हो सकता है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 55-60 KMPL तक का माइलेज देगी। माइलेज बढ़ने से ग्राहकों की जेब पर पेट्रोल के खर्चे का कुछ भार कम होगा।
कंपनी ने इसे अपडेट करने के साथ-साथ इसकी कीमत में भी इजाफा किया है। Honda Activa 110 की बेस वेरिएंट की कीमत 80,950 रुपए है, हालांकि पहले इसकी कीमत 78,684 रुपए थी। इस हिसाब ने होंडा ने अपनी इस स्कूटर में करीब 2200 रुपए का इजाफा कर दिया है। मतलब पेट्रोल का पैसा बचाने के लिए ग्राहकों को पहली बार में अपनी जेब थोड़ी ज्यादा खाली करनी पड़ेगी।