New Honda Unicorn Features Price Average

New Honda Unicorn Features : : होंडा ने पेश किया इस दमदार बाइक का अपडेटेड मॉडल, कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ जानें यहां

New Honda Unicorn Features : होंडा ने अपनी सबसे जबरदस्त बाइक यूनिकॉर्न का अपडेटेड मॉडल मार्केट में पेश कर दिया है।

Edited By :  
Modified Date: December 29, 2024 / 12:01 AM IST
,
Published Date: December 28, 2024 6:16 pm IST

नई दिल्ली : New Honda Unicorn Features : टू व्हीलर्स निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी सबसे जबरदस्त बाइक यूनिकॉर्न का अपडेटेड मॉडल मार्केट में पेश कर दिया है। होंडा ने इस मोटरसाइकिल में कई फीचर्स को शामिल किया है, जिससे ये मार्केट में मौजूद बाकी बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सके। होंडा यूनिकॉर्न पिछले 20 सालों से बाजार में अपनी एक अलग धाक बनाई हुई है। पिछले 20 सालों से कंपनी ने इस गाड़ी के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन इस बार कंपनी ने होंडा यूनिकॉर्न में कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। आज हम आपको बताएंगे कि, यूनिकॉर्न में कौन-कौन से नए फीचर्स को शामिल किया गया है और इन फीचर्स के जुड़ने के बाद इस बाइक की कीमत में कितना अंतर आया है।

यह भी पढ़ें : Govt Employees Fired News: छत्तीसगढ़ में इन 5 सरकारी कर्मियों की नौकरी ख़त्म.. विभाग के भेजे नोटिस का भी नहीं दे रहे थे जवाब, बर्खास्तगी का आदेश जारी

Honda Unicorn में मिलेंगे ये नए फीचर्स

New Honda Unicorn Features : होंडा यूनिकॉर्न में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है। इसके साथ ही इस मोटरसाइकिल में एलईडी हेडलैम्प्स, एक सर्विस रिमाइंडर, एक 15 वाट का USB Type C चार्जिंग पोर्ट भी दिया जा रहा है। बाइक में गियर पोजिशन इंडिकेटर और एक ईको इंडिकेटर भी दिया है। मोटरसाइकिल में इन सभी नए फीचर्स के साथ होंडा इस बाइक की सेलिंbग से अपने मार्केट शेयर को बढ़ाना चाहेगी।

Honda Unicorn पावर

होंडा की इस बाइक में 163 cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन लगा है। बाइक में लगे इस इंजन से 13 bhp की पावर मिलती है और 14.6 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस बाइक के इंजन के साथ 5-स्पीड गियर बॉक्स लगा है। इसके साथ ही OBD2 (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स 2) भी लगा है, जिससे ये बाइक एक लिमिट से ज्यादा प्रदूषण नहीं कर पाएगी।

यह भी पढ़ें : साल के आखिरी रविवार को चमक उठेगा इन 5 राशि के जातकों का भाग्य, सूर्य देव हरेंगे सभी कष्ट

कितनी है नई Honda Unicorn की कीमत

New Honda Unicorn Features :होंडा यूनिकॉर्न के नए मॉडल की मुंबई में ऑन-रोड प्राइस 1.34 लाख रुपए से शुरू होकर 1.45 लाख रुपए तक जाती है। होंडा की ये नई बाइक तीन कलर ऑप्शन्स के साथ मार्केट में शामिल है। इसमें मैटे एक्सिस ग्रे मैटेलिक, पर्ल इग्नीयस ब्लैक और रेडिएंट रेड मैटेलिक कलर है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers