नई दिल्ली : Honda car price in january 2023: जो लोग अगले साल कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं उन्हें इस खबर के बाद बड़ा झटका लग सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगले महीने से नई गाड़ियों की कीमत में करीब 30 हजार रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी। कार निर्माता कंपनी इसके लिए योजना तैयार कर रही है।
यह भी पढ़ें : जल्द ही बाजार में आएगी कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में चलेगी 135 किलोमीटर
Honda car price in january 2023: दरअसल, जापान की कार निर्माता कंपनी होंडा अगले महीने यानी जनवरी से अपने सभी मॉडलों की कीमतों को 30,000 रुपये तक बढ़ाने की योजना बना रही है। होंडा की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि उत्पादन की बढ़ती लागत और आगामी सख्त उत्सर्जन नियमों के अनुरूप उत्पादों को ढालने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी करनी जरूरी हो गई है। इसके साथ ही, होंडा पहले ही अपने वाहनों की कीमतों को बढ़ाने की घोषणा करने वाली- मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज बेंज, ऑडी, रेनो, किआ इंडिया और एमजी मोटर जैसी कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है।
Honda car price in january 2023: होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) कुणाल बहल ने कहा, ‘‘कच्चे माल की कीमतों के प्रोडक्श कॉस्ट पर प्रभाव और आगामी नियामकीय जरूरतों का आकलन करने के बाद कंपनी ने 23 जनवरी से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है। कीमतों में 30,000 रुपये तक की वृद्धि होगी। प्रत्येक मॉडल के लिए कीमत वृद्धि अलग-अलग होगी।” बता दें कि BS-VI उत्सर्जन नियमनों के अनुसार, वाहनों में ऐसा उपकरण लगाने की जरूरत होगी जो वाहन के चलते समय उत्सर्जन का स्तर बताएगा। यह नियम अप्रैल, 2023 से लागू होगा। इससे वाहनों की कॉस्ट पर प्रभाव पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : रॉयल लूक में जाह्नवी कपूर नें दिखाया कातिलाना अंदाज
Honda car price in january 2023: हालांकि, अगर कोई ग्राहक अभी होंडा की कार खरीदता है तो उसे कई ऑफर्स के लाभ मिल सकते है। कंपनी की तरफ से अपनी नई Honda Amaze पर 43144 रुपये, Honda City (5th Generation) पर 72145 रुपये, Honda City (4th Generation) पर 5000 रुपये, Honda WR-V पर 72340 रुपये और Honda Jazz पर 37047 रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इनमें कैश डिस्काउंट, कार एक्सचेंज ऑफर, कॉर्पोरेट डिस्काउंट आदि शामिल हैं।