Honda Amaze 2024 Launch In India : शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई Honda Amaze 2024, कीमत समेत पूरी जानकारी जानें यहां

Honda Amaze 2024 Launch In India : होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने Amaze सब 4 एम सेडान को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - December 4, 2024 / 03:38 PM IST,
    Updated On - December 4, 2024 / 06:09 PM IST

नई दिल्ली : Honda Amaze 2024 Launch In India : होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने Amaze सब 4 एम सेडान को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस गाड़ी को नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ उतारा गया है। नई अमेज का डिजाइन काफी प्रीमियम और स्टाइलिश है और ये कंपनी की ही एलिवेट और होंडा सिटी जैसी झलक देता है। यह सेडान एक प्रीमियम ट्रीटमेंट के साथ भारत में लॉन्च की गई है जिसमें इस बार सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा गया है।

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana 2.0: केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने पीएम आवास योजना 2.0 को दी मंजूरी, पहले चरण में के आधार पर मिली नए आवासों की स्वीकृति 

अमेज का दूसरा अपडेटेड मॉडल

बता दें कि, यह अमेज़ का दूसरा बड़ा अपडेट है। इस अपडेट के साथ कंपनी ने इस कार में कुछ जोरदार डिजाइन एलिमेंट्स और फीचर्स को शामिल किया है। अमेज ने अपने लुक को बदल दिया है और अब ये पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश नजर आ रही है। इतना ही नहीं इसमें सेगमेंट फर्स्ट ADAS भी शामिल किया गया है।

कितनी है नई अमेज की कीमत

Honda Amaze 2024 Launch In India :  नई होंडा अमेज को तीन ट्रिम लेवल में उतारा गया है जिसमें V, VX और ZX ट्रिम्स शामिल हैं। 45 दिनों की अवधि के लिए, सेडान का एंट्री-लेवल वेरिएंट ₹ 7.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचा जाएगा। वहीं, सबसे महंगे वेरिएंट ZX वेरिएंट की कीमत 10.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होगी।

यह भी पढ़ें : Mohan Bhagwat Latest Statement : हर दंपति को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने चाहिए..! आखिर मोहन भागवत ने क्यों कहा ऐसा? असदुद्दीन ओवैसी ने किया पलटवार 

कैसा है नई अमेज का डिज़ाइन

नई अमेज काफी प्रीमियम और स्टाइलिश नजर आती है और इसका कारण है नए हेडलैंप, ग्रिल और अपडेटेड फ्रंट बम्पर ,हाउसिंग फॉग लैंप जैसे एलिमेंट्स जो इस कार को प्रीमियम लुक ऑफर करते हैं। कुछ लोगों को ये कार एलिवेट एसयूवी की याद दिला सकती है। ब्रांड ने इसमें बड़े ओआरवीएम जोड़े हैं, जो एलिवेट पर इस्तेमाल किए गए ओआरवीएम से काफी हद तक सामान हैं। इस बीच, सेडान का सिल्हूट ओल्ड जेनरेशन जैसा ही लगता है। इसमें ग्राहकों को 15-इंच के अलॉय मिलते हैं।

नई अमेज में मिलेंगे ये सेफ्टी फीचर्स

Honda Amaze 2024 Launch In India :  जापानी वाहन निर्माता ने कॉम्पैक्ट सेडान की फीचर्स की लिस्ट में बड़े बदलाव किए हैं। अमेज़ 8-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। जो स्टैण्डर्ड रूप में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को इनेबल करता है। लिस्ट में 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, एयर प्यूरीफायर, पूरी तरह से ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉकअवे ऑटो लॉक, कनेक्टिविटी फीचर्स और बहुत कुछ शामिल हैं। यह सब डुअल-टोन इंटीरियर्स के साथ आता है।

यह भी पढ़ें : Sunil Pal Disappearance Reason: कॉमेड‍ियन सुनील पाल की क‍िडनैपिंग पर पत्नी ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘पुलिस हमें इजाजत देगी तो हम..’ 

नई अमेज का इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो नई अमेज में 1.2-लीटर चार-सिलेंडर आई-वीटीईसी पेट्रोल इंजन है जो 89 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क देता है। इस यूनिट को एमटी या सीवीटी के साथ जोड़ा गया है। एमटी के साथ 18.65 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा किया गया है, जबकि सीवीटी के साथ यह संख्या 19.46 किमी प्रति लीटर है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp