नई दिल्ली: Super Splendor is top Selling Bike भारत में जहां एक ओर पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर जनता हलाकान है तो वहीं दूसरी ओर बाइक्स और स्कूटर्स की डिमांड भी ताबड़तोड़ बढ़ रही है। इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि हमारे देश में हर महीने लाखों दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है। आंकड़ों पर नजर डालें तो अक्टूबर में बाइक्स की बिक्री में 16.78 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन 11 लाख से अधिक बाइक्स और स्कूटर बेचे गए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा लोगों ने कौन सी गाड़ी खरीदी है?
Super Splendor is top Selling Bike अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहन में एक बार फिर Hero Splendor ने बाजी मार ली है। अक्टूबर में इसकी 2,67,821 यूनिट्स बिकी हैं। कंपनी अपनी स्प्लेंडर बाइक को तीन मॉडल्स में लाती है, जो Splendor+, Splendor iSmart और Super Splendor हैं। कीमत की बात करें तो स्प्लेंडर+ की कीमत 64,850 रुपये, स्प्लेंडर आईस्मार्ट की कीमत 69,650 रुपये और सुपर स्प्लेंडर की कीमत 73,900 रुपये से (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम नई दिल्ली) शुरू होती हैं।
Read More: IND vs NZ : भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, ईशान-चहल को मिली टीम में जगह
सबसे सस्ते मॉडल की बात करें तो Splendor+ में कंपनी 97.2cc इंजन देती है। यह इंजन 8.01PS की पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ARAI के मुताबिक, स्प्लेंडर से आपको 80KMPL तक का माइलेज मिलता है। बाइक में i3s टेक्नोलॉजी मिलती है, जो 5 सेकेंड तक ट्रैफिक में खड़े रहने पर बाइक को ऑटोमैटिकली बंद कर देती है। इसमें ट्यूबलैस टायर्स दिए गए हैं।
Read More: Toyota ने लॉन्च किया नई सेडान कार Belta, Maruti Suzuki Ciaz की तहर ही है इंजन और फीचर्स
लिस्ट में दूसरे नंबर पर Honda Activa स्कूटर रहा है, जिसकी अक्टूबर 2021 में 1,96,699 यूनिट्स बिक पाई हैं। वहीं, तीसरे और चौथे पायदान पर Hero HF Deluxe और Honda CB Shine बाइक्स रही हैं। इनकी क्रमश: 1,64,311 यूनिट्स और 1,13,554 यूनिट्स बिकी हैं। पांचवें पायदान पर Bajaj Pulsar मोटरसाइकिल रही, जिसकी अक्टूबर 2021 में 86,500 यूनिट्स बिकी हैं।
Read More: ‘भारत-ए’ टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा, दीपक चाहर और ईशान किशन भी होंगे टीम में शामिल