Upcoming Bikes In India In December 2024

Upcoming Bikes In India: हो जाइए तैयार… साल के आखिरी महीने में बाजार में दस्तक देगी शानदार ये बाइक और स्कूटर, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Upcoming Bikes In India: साल के आखिरी महीने में भी कई शानदार टू-व्हीलर्स मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। रॉयल एनफील्ड, हीरो, होंडा और यामाहा

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2024 / 03:26 PM IST
,
Published Date: December 3, 2024 3:26 pm IST

नई दिल्ली : Upcoming Bikes In India: इस साला भारतीय बाजार में कई बाइक्स और स्कूटर को लॉन्च किया गया। सस्ते से लेकर महंगे तक कई शानदार मॉडल बाजार में लॉन्च किए जा चुके हैं। वहीं अब साल का आखिरी महीना शुरू हहो चुका है और नया साल शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में साल के आखिरी महीने में भी कई शानदार टू-व्हीलर्स मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। रॉयल एनफील्ड, हीरो, होंडा और यामाहा के मॉडल इस लिस्ट में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : MP Crime: बेटे ने ही बनाया मां के अय्याशी का वीडियो, प्रेमी के साथ थी इस हाल में, जानिए फिर क्या हुआ.. 

बाजार में दस्तक देने वाली है ये शानदार बाइक्स और स्कूटर

Royal Enfield Bullet 650

Upcoming Bikes In India:  रॉयल एनफील्ड की एक और धमाकेदार बाइक दिसंबर में लॉन्च की जा सकती है। ब्रिटिश ऑटोमेकर्स बुलेट 650 को 15 दिसंबर को बाजार में पेश कर सकते हैं। रॉयल एनफील्ड की ये बाइक 650 cc इंजन के साथ 25 kmpl का माइलेज दे सकती है। इस बाइक की टॉप-स्पीड 170 kmph हो सकती है। बुलेट 650 तीन लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में आ सकती है।

Hero Destini 125

हीरो डेस्टिनी 125 भी 15 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। इस स्कूटर की कीमत 90 हजार रुपए के करीब हो सकती है। हीरो के इस स्कूटर में 124.6 cc का इंजन लगा मिल सकता है। वहीं हीरो का ये स्कूटर भी बेहतर माइलेज के साथ आ सकता है। हीरो डेस्टिनी 125 एक लीटर पेट्रोल में करीब 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा।

यह भी पढ़ें : Pushpa 2 Advance Booking Collection: ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज से पहले ही तोड़ दिए KGF, बाहुबली 2 समेत कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग में ही हुई करोड़ों की कमाई 

Hero XPulse 210

Upcoming Bikes In India:  हीरो भी दिसंबर में अपनी बाइक की धमाकेदार एंट्री करवा सकती है। हीरो XPulse 210 करीब दो लाख रुपए की रेंज के साथ मार्केट में आ सकती है। ये मोटरसाइकिल 15 दिसंबर को भारतीय बाजार में कदम रख सकती है। इस बाइक में 210 cc के इंजन के साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा मिल सकता है।

Yamaha NMax 155

यामाहा NMax 155 इसी महीने 13 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। यामाहा का ये स्कूटर 1.5 लाख रुपए की रेंज में आ सकता है। इस स्कूटर में मिलने वाले 155 cc इंजन से 15 PS की पावर मिल सकती है। ये स्कूटर 35 kmpl की माइलेज दे सकता है। इस टू-व्हीलर में 100 kmph की टॉप-स्पीड मिल सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers