Bumper Discount on Cars: धमाकेदार ऑफर... मारुति से लेकर महिंद्रा तक, इन कारों पर मिल रहा 15 हजार से 65,000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट |Bumper Discount on Cars

Bumper Discount on Cars: धमाकेदार ऑफर… मारुति से लेकर महिंद्रा तक, इन कारों पर मिल रहा 15 हजार से 65,000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट

Bumper Discount on Cars: धमाकेदार ऑफर... मारुति से लेकर महिंद्रा तक, इन कारों पर मिल रहा 15 हजार से 65,000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट

Edited By :  
Modified Date: June 29, 2024 / 06:56 PM IST
,
Published Date: June 29, 2024 6:56 pm IST

Bumper Discount on Cars: नई दिल्ली। अगर आप भी कोई भी कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बड़े काम आने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि 4 सालों के बाद ऐसा मौका आया है जब इतनी ज्यादा छूट मिल रही हो। जैसा की नए साल की शुरूआत के साथ कुछ कार कंपनियों में दामों में बढ़ोतरी की थी तो वहीं अब अपने कुछ मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट की रेंज 15,000 से लेकर 65,000 रुपये तक है। इतना ही नहीं  इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, कॉरपोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल है।

Read More: Maruti Suzuki Jimny Discount: तुरंत लपक लो ऑफर..! मारुति सुजुकी इस SUV पर पर दे रही 1.5 लाख रुपये की भारी छूट

इन कारों पर मिल रहा डिस्काउंट 

Bumper Discount on Cars: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के सूत्रों के मुताबिक, यह डिस्काउंट पुरानी हैचबैक और सेडान कारों पर मिल रहा है। आइये जानते हैं मारुति से लेकर महिंद्रा, टाटा और हुंडई की किन कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है। FADA के डाटा से मिली जानकारी के मुताबिक, हैचबैक और सेडान कार पर कुछ बेहतरीन ऑफर मौजूद हैं। महंगी इलेक्ट्रिक और एसयूवी गाड़ियों पर भी यह डिस्काउंट मिल रहा है।

Read more: BSA Gold Star 650: 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही ब्रिटिश ब्रांड की ये धांसू बाइक, मिलेगा दमदार माइलेज और फीचर्स 

  1. मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 पर 42,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
  2.  मारुति सुजुकी वैगनआर पर 25 हजार से 30 हजार रुपये तक यह डिस्काउंट है।
  3. हुंडई ग्रैंड i10 निओस पर 18 हजार से 35 हजार रुपये तक छूट मिल रही है।
  4. मारुति सुजुकी सेलेरियो पर 41 हजार रुपए, मारुति इग्निस पर 41,000, बलेनो पर 36,000, मारुति एस-प्रेसो पर 38 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
  5. महिंद्रा की बोलेरो निओ पर 82,000, बोलेरो पर 54,000, टाटा नेक्सॉन पर 56,000 और टाटा टिएगो पर यह डिस्काउंट 35,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है।
  6. सेडान कारों में हुंडई ऑरा पर 23 हजार से 40 हजार रुपये तक की छूट है, जबकि होंडा अमेज पर 40,000 रुपये है।
  7.  हुंडई अल्काजार पर 45 हजार से  65,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
  8. महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers