Electric Luna Moped launch date in India: 80 और 90 की दशक में सड़को पर फर्राटा भरने वाली लूना अब फिर से नए अवतार के साथ भारत में लॉन्च होने वाली है। इस बार लूना की वापसी इलेक्ट्रिक अवतार में हो रही है और कंपनी ने इसे E-Luna नाम दिया है। अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोपेड की लॉन्चिंग 7 फरवरी को होगी। बता दें कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक लूना मोपेड (E Luna Moped) की बुकिंग 26 जनवरी से 500 रुपये की टोकन राशि पर शुरू कर दी है।
इलेक्ट्रिक लूना मोपेड की कीमत
काइनेटिक की इलेक्ट्रिक लूना मोपेड (E Luna Moped) की कीमत लगभग 70,000 रुपये (एक्स–शोरूम) होने की उम्मीद है। बता दें कि काइनेटिक लूना का प्रोडक्शन साल 2000 में बंद कर दिया गया था।
इलेक्ट्रिक लूना मोपेड के फीचर्स
साल 2000 में बंदहो गया था प्रोडक्शन
50 साल पहले यानी साल 1972 में काइनेटिक Luna को पहली बार भारतीय बाजार में पेश किया गया था। उस दौर में ये किफायती मोपेड हर किसी के दोपहिया का सपना पूरा कर रही थी। वहीं, 90 के दशक के अंत तक ये मोपेड काफी मशहूर रही। लेकिन, समय के साथ इसका क्रेज कम होता गया और आखिर में साल 2000 के आते-आते इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया।