Honda E-scooter in India : नई दिल्ली। वर्तमान में बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इलेक्ट्रिक वाहन ही भारत का भविष्य है। हाल ही में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी एक इलेक्ट्रिक कार में सदन जाते दिखे थे। इस कड़ी में अब होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अगले साल तक ‘एक्टिवा’ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार 2023 के फाइनेंशियल ईयर तक होंडा का एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार हो जाएगा। भारत में होंडा के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री करने की योजनाकी जानकारी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अध्यक्ष अत्सुशी ओगाटा ने दी है।
रिपोर्ट्स में अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि होंडा भारतीय बाजार के लिए कोई नया स्कूटर लॉन्च करेगी या अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध इलेक्ट्रिक स्कूटर के रिवाइज्ड वेरिएंट पेश करेगी।
वर्तमान में होंडा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। तो यह संभावना जताई जा रही है कि होंडा अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए इसी नाम का उपयोग करेगी। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए इस ब्रांड से जुड़ना आसान हो जाएगा, ऐसा इस कारण क्योंकि ‘एक्टिवा’ नेमप्लेट ब्रांड की यूएसपी जैसे विश्वसनीयता और प्रदर्शन को दिखाती है।
बता दें होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारत में बेनली इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग कर रही है। इसके साथ ही स्कूटर को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) में भी देखा गया था। बात करें Benly इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो होंडा जापान में 4 अलग-अलग मॉडल की इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करती है। गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की Benly रेंज खास तौर पर B2B और B2C दोनों सेगमेंट में लास्ट-मील डिलीवरी के लिए है, पावरट्रेन और हार्डवेयर का उपयोग कम्यूटर-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर देने के लिए किया जा सकता है।
Read More: सीएम भूपेश बघेल ने कुदरगढ़ के भोपाल सिंह के घर किया भोजन, लिया ‘पेहटा’ का स्वाद
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार भारत में Benly इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग ही हो चुकी है। ऐसे में यह मान लेना गलत नहीं होगा कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भविष्य में आने वाले Honda ‘Activa’ इलेक्ट्रिक स्कूटर की नींव रखेगा। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में होंडा के पोर्टफोलियो में अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल हैं। इसमें Honda PCX इलेक्ट्रिक, Honda Gyro e:, Honda Gyro Canopy e: और कई अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं।
Summary : E-scooter in India: बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इलेक्ट्रिक वाहन भविष्य है। नितिन गडकरी एक इलेक्ट्रिक कार में दिखे थे।