मुंबई, 14 दिसंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता सिंप़ल एनर्जी ने अपने ई-वाहनों के लिए उन्नत तापीय प्रबंधन प्रणाली के विकास के मकसद से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)- इंदौर के साथ गठजोड़ किया है।
पढ़ें- शोध, अनुसंधान और नवाचार में मौलिकता जरूरी- कुलपति प्रो. चक्रवाल
कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि आईआईटी-इंदौर के साथ इस भागीदारी से सिंपल एनर्जी के शोध एवं विकास को बढ़ावा मिलेगा और हल्के वजन वाले इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन सुधारने में मदद मिलेगी। कंपनी इस प्रणाली का इस्तेमाल अपने मुख्य वाहन ‘सिंपल वन’ में भी करेगी।
पढ़ें- जोमैटो ने अंजलि रवि को चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर, नितिन सावरा को उप मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया
कंपनी ने कहा कि नई तापीय प्रबंधन प्रणाली के विकास से इलेक्ट्रिक वाहनों के एक बार में इस्तेमाल की क्षमता बढ़ेगी जो उपभोक्ताओं से आने वाली मांग बढ़ाने में मददगार होगा। इससे सुरक्षा, भरोसा और बैटरी का जीवन बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
सिंपल एनर्जी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुहास राजकुमार ने कहा, ‘‘हमारी शोध टीम ने इलेक्ट्रिक वाहनों की उपयोग अवधि बढ़ाने से जुड़े मुद्दों पर आईआईटी-इंदौर के साथ गठजोड़ किया है।’’
पढ़ें- टॉयलेट की दीवार खोद रहा था प्लंबर, अचानक दीवार से झड़ने लगे कैश.. इतने मिले नोट की बेहोश हो गया शख्स
इस बारे में आईआईटी-इंदौर के डीन (शोध एवं विकास) आई ए पलानी ने कहा, ‘‘इस गठजोड़ के तहत दोनों पक्ष शोध एवं विकास कार्यों को नए मुकाम तक ले जाएंगे।’’